Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar Over The Moon After Meeting With Ratan Tata says Its a day I will remember with a smile always

सचिन तेंदलुकर की खुशी सातवें आसमान पर, रतन टाटा से की मन की बात; बोले- ये दिन मैं हमेशा याद रखूंगा

Sachin Tendulkar Meets Ratan Tata: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बिजनेस टाइकून रतन टाटा से यागदार मुलाकात की। सचिन ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह कभी यह मुकाकात नहीं भूलेंगे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 May 2024 11:37 AM
share Share

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेशुमार चाहने वाले हैं। उनकी एक झलक पाना और उनसे बात करना अनेक लोगों का सपना है। सचिन से मिलने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता, जिसे शब्दों में बयां करना कठिन है। सचिन भी कई ऐसी हस्तियों के प्रशंसक हैं, जिनसे मिलकर उनका चेहरा खिल उठता है। ऐसी ही एक हस्ती रतन टाटा हैं। सचिन ने हाल ही में टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा से यादगार मुलाकात की, जिसके बाद उनकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। पूर्व क्रिकेटर ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। सचिन का कहना है कि वह देश के दिग्गज उद्योगपति से हुई मुलाकात को हमेशा याद रखेंगे।

सचिन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 86 वर्षीय रतन टाटा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''एक यादगार बातचीत। लास्ट संडे यादगार रहा क्योंकि मुझे मिस्टर टाटा के साथ वक्त बिताने का मौका मिला। हमने ऑटोमोबाइल के प्रति हमारे प्यार, समाज को वापस देने की हमारी प्रतिबद्धता, वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन के लिए पैशन और हमारे प्यारे दोस्त के प्रति स्नेह के बारे में स्टोरीज और बातें साझा कीं। इस तरह की बातचीत बेशकीमती है और हमें उस खुशी और इम्पैक्ट की याद दिलाती है जो हमारा पैशन जिंदगी में ला सकता है। यह एक ऐसा दिन है जिसे मैं हमेशा मुस्कुराहट के साथ याद रखूंगा।''

सचिन और बिजनेस टाइकून रतन टाटा की मुलाकात पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''बेहद खूबसूरत तस्वीर हैं। यह पिक्चर ऑफ द डे है। दूसरे ने कमेंट किया, ''भारत के दो दिग्गज प्लेयर एकसाथ, एक क्रिकेट से और दूसरा इंडस्ट्री से।'' तीसरे ने कहा, ''दो महान हस्तियां एक फ्रेम में।'' अन्य ने लिखा, ''यह वास्तव में अद्भुत और सार्थक बातचीत लगती है। किसी ऐसे व्यक्ति के साथ समय बिताना जो आपकी रुचियों और मूल्यों को साझा करता हो, अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद हो सकता है। मिस्टर टाटा के साथ ऑटोमोबाइल से लेकर वन्यजीव संरक्षण तक के विषयों पर चर्चा दिल को छू लेनी बात है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख