शेन बॉन्ड की गेंद पर सचिन तेंदुलकर का Hook शॉट नहीं देखा तो क्या देखा- Video
रो़ड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में इंडिय़ा लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। इस मैच में सचिन तेंदुलकर जितनी देर मैदान पर रहे, अपने पुराने अवतार में नजर आए।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आज भी उनके बल्ले में लगता है पुरानी जितनी धार बची है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स के कप्तान हैं और नमन ओझा के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं। 19 सितंबर को इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच इंदौर में खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। इंडिया लीजेंड्स ने 5.5 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बना लिए थे और इसके बाद बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते आगे का मैच नहीं हो पाया।
सचिन ने 13 गेंद पर नॉटआउट 19 रन बनाए थे और वह बिल्कुल पुराने वाले टच में नजर आ रहे थे। सचिन तार चौके लगा चुके थे। लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग के दौरान शेन बॉन्ड की गेंद पर जो हुक शॉट खेला, उसने फैन्स का दिल जीत लिया।
सचिन ने कवर ड्राइव भी लगाए। यह मैच अगर आगे हो पाता, तो शायद हमें मास्टर ब्लास्टर के बल्ले से और नायाब शॉट देखने को मिल जाते। खैर अभी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के काफी मैच बचे हैं और अगर सचिन ऐसे ही रंग में नजर आए तो काफी मजा आने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।