Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar exquisite lofted shot during training session for India Legends in Road Safety World Series 2022

Road Safety World Series 2022: सचिन तेंदुलकर ने ट्रेनिंग सेशन में लगाया स्पेशल लाॅफ्टेड शाॅट, वीडियो हुआ वायरल

सचिन तेंदुलकर ने इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले मैच में भी मखाया एंटिनी के ओवर में लॉन्ग ऑन की तरफ एक लॉफ्टेड शॉट खेला था जिस पर उन्हें चार रन मिले थे

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरMon, 19 Sep 2022 02:36 PM
share Share

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) का 12वां मुकाबला आज यानी के सोमवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड्स लीजेंड्स (India Legends vs New Zealand Legends) के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ट्रेनिंग सेशन में जमकर बैटिंग प्रैक्टिस की। दिग्गज क्रिकेटर को नेट्स में कुछ अच्छे शॉट की प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान उन्होंने एक खास तरह के शॉट लाॅफ्टेड शॉट का भी खूब अभ्यास किया। 

सचिन के 100MB ऐप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो पोस्ट किया और इसके साथ कैप्शन में लिखा, "दैट लॉफ्टेड शॉट। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को नेट्स में लॉफ्टेड शॉट खेलते हुए देखें।'''

इस वीडियो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस भी सचिन के इस शॉट की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्लास इज परमानेंट'। सचिन ने इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में भी मखाया एंटिनी के ओवर में लॉन्ग ऑन की तरफ एक लॉफ्टेड शॉट खेला था जिस पर उन्हें चार रन मिले थे। सचिन द्वारा खेला गया यह शॉट दर्शकों को पुराने समय में ले गया था और पूरा स्टेडियम इस शॉट की तारीफ में शोर मचाने लगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें