सबा करीम ने समझाया क्यों लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ बज जाती है टीम इंडिया की बैंड
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा है कि टीम इंडिया लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ संघर्ष करती नजर आती है। उन्होंने कहा इससे निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर की मदद लेनी चाहिए।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम को लगता है कि टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में जिस तरह का एग्रेसिव अप्रोच अपनाया है, वह काफी सही है। इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी ध्यान खींचा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ अटक से जाते हैं और इसका फायदा पिछले कुछ समय में विरोधी टीमों ने भी उठाया है। सबा करीम ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को इसको लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ या फिर बैटिंग कोच विक्रम राठौर से बात करनी चाहिए।
हार्दिक की हुंकार, 'मेरा फिलर की तरह इस्तेमाल किया लेकिन इस बार...'
स्पोर्ट्स 18 के शो स्पोर्ट्स ओवर द टॉप पर सबा करीम ने कहा, 'टी20 गेम तेजी से बदल रहा है और हमें इसके हिसाब से ही आगे बढ़ना होगा। तो मुझे लगता है इन बातों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया का जो अग्रेसिव अप्रोच है, वह सही है। खासकर रोहित खुद जिस तरह से पिछले कुछ मैचों में खेल रहे हैं, वह टीम को फ्रंट से लीड कर रहे हैं। लेकिन कई बार जब आप मुश्किल विकेट पर खेलते हैं, तो जरूरी हो जाता है कि कुछ सेंसिबल अप्रोच भी हो। तो अगर आप पावरप्ले में तीन-चार विकेट गिरा देते हैं, तो आपको थोड़ा संभल कर खेलने की जरूरत होती है और फिर मौका देखकर आप गीयर बदल सकते हैं।'
टी20 में बाबर का ताज खतरे में, यह भारतीय बल्लेबाज पहुंचा दूसरे नंबर पर
सबा करीम ने लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर कहा, 'यह भारतीय बल्लेबाजों के साथ एक समस्या रही है। इसलिए मुझे लगता है कि अब हर किसी को इंटरनेशनल स्टेज पर इसके लिए अपना प्लान बनाना होगा। लेकिन उसके लिए यह मानना जरूरी है कि भारतीय टॉप ऑर्डर या मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ यह दिक्कत आ रही है। इंग्लैंड में रीसी टॉप्ले हों या फिर डेविड विली, इसके पहले शाहीन शाह अफरीदी या ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क इन सब ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है।' सबा करीम ने आगे कहा, 'आपके पास राहुल द्रविड़ हैं, बैटिंग कोच विक्रम राठौर हैं मुझे लगता है कि इन दोनों को मिलकर इस समस्या पर काम करना चाहिए।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।