बिहार में क्रिकेट बदहाल, नाराज सबा करीम ने टीम सेलेक्शन पर खड़े किए सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने बिहार में क्रिकेट की बदहाली को लेकर स्टेट एसोसिएशन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से अच्छा फंड...
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने बिहार में क्रिकेट की बदहाली को लेकर स्टेट एसोसिएशन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से अच्छा फंड मिलता है, लेकिन एसोसिएशन की कमी के चलते बिहार में क्रिकेट का बहुत बुरा हाल है। पूर्व विकेटकीपर ने अन्य राज्य के खिलाड़ियों का हवाला देते हुए बताया कि कई राज्य आज के खेल और खिलाड़ी क्रिकेट में बहुत आगे निकल गए हैं, लेकिन बिहार अभी भी काफी पीछे है और इसका एक कारण सरकार और एसोसिएशन की लापरवाही है।
सबार करीम शनिवार को पटना में एक निजी प्रोग्राम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में क्रिकेट और खिलाड़ियों की दशा बेहद खराब है। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई ने कई छोटे राज्यों को फंड दिया। वहां क्रिकेट ग्राउंड बने और खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करते हैं और क्रिकेट की दुनिया में नाम करते हैं। यहां पर जो लोग एसोसिएशन में जुड़े हैं उन से बैठ कर बात करना और समझाना बहुत ही कठिन है। लोगों के बीच अहम की लड़ाई है और इसके चलते खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा है। बिहार में सबसे पहले खेल ग्राउंड होना अति आवश्यक है, जहां खिलाड़ी खेल सकें और प्रैक्टिस कर सकें।'
सबा करीम ने बिहार में टीम चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम जब टूर्नामेंट के लिए प्रैक्टिस करती है तो यहां टीम का चयन भी नहीं होता है और ना ही टीम की घोषणा होती है। टीम रवानगी से कुछ घंटे पहले टीम की घोषणा होती है और इसके पीछे की चीजों को समझने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।