Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़S Sreesanth Wife Bhuvneshwari Sreesanth attacks Gautam Gambhir says a player can stoop to this level After all upbringing matters a lot

एस श्रीसंत की पत्नी ने गौतम गंभीर पर बोला हमला, कहा- इस लेवल तक गिर गए, परवरिश बहुत...

एस श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर हमला बोला है। उन्होंने गंभीर की परवरिश पर सवाल उठाया है। श्रीसंत और गंभीर की लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान भ‍िड़ंत हो गई थी।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 7 Dec 2023 08:57 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर की लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के मैच के दौरान लड़ाई हो गई। दोनों के बीच सूरत के मैदान पर एलिमिनेटर मैच में जमकर कहासुनी देखने को मिली। गंभीर इंडिया कैपिटल्स के कप्तान हैं जबकि श्रीसंत गुजरात जायंट्स की ओर से खेल रहे थे। इंडिया कैपिटल्स ने 12 रन से जीत दर्ज की। श्रीसंत ने विवाद के बाद सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए और गंभीर पर अनेक आरोप लगाए। वहीं, श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी गंभीर पर हमला बोला है। उन्होंने गंभीर की परवरिश पर सवाल उठाया।

श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, ''मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ, उस बारे में बस चीजें स्पष्ट करना चाहता हूं। वह हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ता है। बिना किसी कारण के। वह अपने ही सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करता, जिसमें वीरू भाई (वीरेंद्र सहवाग) भी शामिल हैं। आज बिलकुल ऐसा ही हुआ। बिना किसी उकसावे के, वह मुझे कुछ कुछ कहते रहे जो बहुत ही अभद्र था। मिस्टर गौतम गंभीर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था।'' श्रीसंत के इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में भुवनेश्वरी ने गंभीर को घेरा।

भुवनेश्वरी ने लिखा, ''श्री से यह सुनकर बहुत हैरानी हुई कि एक खिलाड़ी जो कई सालों तक उनके साथ भारत के लिए खेला है, वह इस लेवल तक गिर सकता है। एक्टिव क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के इतने सालों के बाद भी। आखिरकार परवरिश बहुत मायने रखती है और यह तब दिखाई देती है जब ग्राउंड पर इस तरह का व्यवहार सामने आता है। यह वाकई चौंकाने वाला है।'' बता दें कि श्रीसंत पर आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी कथित लिप्तता के कारण बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की अनुशासनात्मक समिति ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने 2019 में इस प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था।

श्रीसंत ने एक अन्य वीडियो में कहा कि गंभीर उन्हें बार-बार फिक्सर कर रहे थे। श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आकर कहा, ''वह लाइव टीवी पर मुझे 'फिक्सर फिक्सर' कहता रहा, तुम फिक्सर हो। मैंने सिर्फ यही कहा, आप क्या कह रहे हो। मैं मजाकिया अंदाज में हसंता रहा। जब अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने उनसे भी इसी भाषा में बात की।'' उन्होंने आगे कहा, ''मैंने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कृपया सच का समर्थन करें। वह कई लोगों के साथ ऐसा करता रहा है। मुझे नहीं पता कि उसने यह क्यों शुरू किया और यह ओवर के अंत में हुआ।''

श्रीसंत ने कहा, ''अब उनके लोग कह रहे हैं कि उन्होंने 'सिक्सर सिक्सर' बोला है, लेकिन उन्होंने बोला 'यू फिक्सर' तू फिक्सर है। यह बात करने का तरीका नहीं है। मैं इस घटना को यहीं खत्म करने का सोच रहा हूं लेकिन उनके लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप 'एक्स्ट्रा पेड पीआर वर्क' (अतिरिक्त भुगतान पर जनसंपर्क करने वाले) के झांसे में नहीं आएं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें