Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़S Sreesanth reveals reason after on field spat with Gautam Gambhir says he does not respect seniors

'सीनियर वीरू भाई की भी इज्जत नहीं करता', गौतम गंभीर और श्रीसंत मैदान पर भिड़े, गेंदबाज ने वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई

तेज गेंदबाज श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक मैच के दौरान कहासुनी हो गई। जिसके बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 7 Dec 2023 09:58 AM
share Share

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच नोक-झोंक देखने को मिली। इस दौरान दोनों खिलाड़ी अपने आप पर काबू नहीं रखे सके और कहा-सुनी भी हुई। गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच विवाद बढ़ता देख खिलाड़ियों और अंपायरों ने बीच बचाव किया और खिलाड़ियों को शांत करने की कोशिश की। इस बीच तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए गौतम गंभीर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मैच के दौरान उनको 'कुछ बहुत ही गलत' कहा है। 

एस श्रीसंत ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ उसके बारे में चीजें क्लीयर करना चाहता हूं। एक है जो अपने साथी खिलाड़ियों से बिना किसी वजह के लड़ता है। वह अपने सीनियर खिलाड़ी वीरू भाई की भी इज्जत नहीं करता है और यही आज हुआ। बिना किसी बात के वह मुझे कुछ कह रहे थे जोकि बहुत खराब था, जोकि मिस्टर गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।''

उन्होंने कहा, ''यहां मेरी कोई गलती नहीं है। मैं यहां पर सच्चाई बता रहा हूं। मिस्टर गौती ने जो किया है, अभी या बाद में आप सभी जान जाएंगे। जिन शब्दों का उन्होंने इस्तेमाल किया और कहा वो क्रिकेट फील्ड पर स्वीकार्य नहीं है। मेरे परिवार, मेरे राज्य और सभी ने काफी कुछ झेला है। मैंने सभी के सपोर्ट के साथ लड़ाई लड़ी है और अब लोग मुझे बेवजह नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने जो कहा वो नहीं कहना चाहिए। मैं आप सबको बताऊंगा उन्होंने क्या कहा।''

श्रीसंत ने कहा, ''लोगों का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब है अगर आप अपने साथी खिलाड़ी को इज्जत नहीं दे सकते। शो के दौरान जब उनसे विराट के बारे में पूछा जाता है, वह उसके बारे में बात नहीं करते। वह दूसरी चीजों के बारे में बात करते हैं। मैं ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहता। बस कहना चाहता हूं कि मुझे और मेरे परिवार को चोट पहुंची है और जिस तरह से उन्होंने कहा... मैंने एक भी शब्द नहीं कहा, गाली भी नहीं दी। वह वही कहते गए जो वह हमेशा करते हैं।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें