Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs RCB Glenn Maxwell equals Dinesh Karthik record for the most ducks in the IPL and 32 times in Mens T20 cricket

ग्लेन मैक्सवेल 32वीं बार जीरो पर हुए आउट, दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड की बराबरी की, 18वीं बार IPL मैच में नहीं खुला खाता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर मैक्सवेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ी 18-18 बार बिना खाता खोले आउट हुए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 May 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ग्लेन मैक्सवेल के लगातार फ्लॉप शो से बेंगलुरु की टीम को भी काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि मैक्सवेल कम गेंदों में बड़ी पारी खेलने के लिए मशहूर है लेकिन जारी सीजन में उनके बल्ले को जंग लग गई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह गोल्डन डक का शिकार हुए। वह एक सीजन में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल चौथी बार जीरो पर आउट हुए हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी है। टी20 क्रिकेट में मैक्सवेल 32वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मैक्सवेल 18वीं बार आईपीएल मैच में बिना खाता खोले आउट हुए।

विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में 8000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

ग्लेन मैक्सेवल के लिए जारी सीजन किसी बुरे सपने जैसा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में 10 मैच में सिर्फ 52 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा है। जारी सीजन में उन्होंने 10 मैच में सिर्फ 43 गेंद का सामना किया है। उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए हैं। 10 मैच खेलने के बाद भी वह अपनी लय हासिल नहीं कर सके और इस वजह से आरसीबी का मध्यक्रम में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट
18- दिनेश कार्तिक
18 - ग्लेन मैक्सवेल
17 - रोहित शर्मा
16-पीयूष चावला
16 - सुनील नरेन

पुरुष टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शून्य
44-सुनील नरेन
43 - एलेक्स हेल्स
42- राशिद खान
32 - ग्लेन मैक्सवेल
32 - पॉल स्टर्लिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें