IPL 2023 में भारतीय गेंदबाजों का कहर देख गदगद हुआ आरपी सिंह का दिल
भारतीय गेंदबाजों को आईपीएल 2023 में लाजवाब प्रदर्शन करता देख पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत का गेंदबाजी स्तर काफी ऊंचा हुआ है।
इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल भारतीय गेंदबाजों का जमकर जादू चला है। सीजन-16 में अभी तक खेले गए 47 मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की सूची पर नजर डालें तो वहां सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी नजर आता है और वो है राशिद खान। इससे पहले अकसर हमे देखने को मिलता था कि कोई ना कोई विदेशी गेंदबाज अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहता था, मगर इस साल ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। भारतीय गेंदबाजों को आईपीएल 2023 में लाजवाब प्रदर्शन करता देख पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत का गेंदबाजी स्तर काफी ऊंचा हुआ है। इसी के साथ यह कहा कि अगर भारतीय युवा स्पिनर भी आगे आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करें तो ये और बेहतर होगा।
जियो टीवी के आईपीएल एक्सपर्ट आरपी सिंह ने लाइवहिंदुस्तान से कहा 'टॉप-10 बॉलर्स में फिलहाल मोहम्मद शमी एक होंगे, वो तो वैसे ही दुनिया के टॉप-3 गेंदबाजों में से एक है। टॉप-10 में अभी जितने भारतीय गेंदबाज है वो सभी बेस्ट हैं। इस लिस्ट में दो रिस्ट स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज हैं। तुषार देशपांडे का भी इसमें नाम है, वह जरूर महंगे साबित हुए, मगर उन्हें विकेट मिले हैं।'
उन्होंने आगे कहा 'गेंदबाजी का स्तर पिछले कुछ समय में भारत में बदला है। पिछले 10-20 साल से भारत को बेहतर तेज गेंदबाज मिलने लगे हैं। स्पिन गेंदबाजी में हम शायद अभी भी सीनियर गेंदबाजों के भरोसे हैं, जब यहां भी युवा स्पिन गेंदबाज अच्छा करने लगेंगे तो शायद कोई विदेशी खिलाड़ी इस लिस्ट में ना दिखे।'
बात पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-10 गेंदबाजों की करें तो, मोहम्मद शमी 17 विकेट के साथ इस सूची के शीर्ष पर हैं, वहीं तुषार देशपांडे ने भी इतने विकेट चटकाए हैं, मगर खराब इकॉनमी रेट के चलते वह दूसरे पायदान पर हैं। इसके अलावा टॉप-5 में अर्शदीप सिंह, पीयूष चावला और मोहम्मद सिराज हैं। पीयूष चावला जैसे सीनियर गेंदबाजों के करियर को इंपैक्ट प्लेयर के नियम ने नई उड़ान दी है।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 10 गेंदबाज-
मोहम्मद शमी- 17 विकेट
तुषार देशपांडे- 17 विकेट
अर्शदीप सिंह- 16 विकेट
पीयूष चावला- 15 विकेट
मोहम्मद सिराज- 15 विकेट
राशिद खान- 15 विकेट
रविंद्र जडेजा- 14 विकेट
वरुण चक्रवर्ती- 14 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 13 विकेट
रवि बिश्नोई- 12 विकेट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।