Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Royal Challengers Bengaluru happy dressing room After Punjab Match Maxwell address

RCB के ड्रेसिंग रूम से आया वीडियो, लगातार चार जीत के बाद ऐसा है माहौल; ग्लेन मैक्सवेल ने किया संबोधित

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। पिछले चार मैचों में जीत के बाद आरसीबी का हौसला बढ़ा हुआ है। गुरुवार को पंजाब की टीम पर शानदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम पर भी इसका असर दिखा।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 May 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। पिछले चार मैचों में जीत के बाद आरसीबी का हौसला बढ़ा हुआ है। गुरुवार को पंजाब की टीम पर शानदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी इसका असर दिखाई दिया। मैच के बाद पूरी टीम ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने साथियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लक्ष्य पूरा करने के लिए बनाई गई रणनीति के पूरा होने पर टीम को बधाई दी। साथ ही मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले साथियों की जमकर तारीफ भी की।

खिलाड़ी मना रहे जश्न
वीडियो की शुरुआत टीम के जश्न मनाने से होती है। इसमें टीम के अलग-अलग खिलाड़ी अपने-अपने अंदाज में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद टीम के कोच एंडी फ्लॉवर सामने आते हैं और एक खास घोषणा करते हैं। वह बताते हैं कि आज हमें एक खास शख्स अड्रेस करने वाला है। फिर सामने आते हैं ग्लेन मैक्सवेल। मैक्सवेल मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की खूब तारीफ करते हैं। इसके बाद वह मैच के दौरान कामयाब रहने वाली रणनीतियों की भी चर्चा करते हैं।

पाटीदार-सिराज भी बोले
इसके बाद बारी आती है रजत पाटीदार की। रजत ने कहा कि दो विकेट के बाद जब बैटिंग करने उतरे तो उन्हें विराट कोहली का साथ मिला। कोहली के साथ होने से उन्हें इस बारे में क्लैरिटी मिली कि किस जगह पर शॉट्स खेलने से रन मिलेंगे। वहीं, मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की। उन्होंने कहाकि वह अगर स्किल पर फोकस करते तो हैट्रिक बना सकते थे। हालांकि सिराज ने कहाकि उनके लिए अपने पर्सनल अचीवमेंट से अधिक टीम की जीत ज्यादा मायने रखती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें