WPL 2024: अब कैसे आरसीबी पहुंचेगी प्लेऑफ में? आखिरी पायदान के लिए यूपी वॉरियर्स से है जंग
Royal Challengers Bangalore WPL 2024 Playoffs Scenario- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली करीबी हार के बाद आरसीबी की प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन हो गी है। टीम 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है।
Royal Challengers Bangalore WPL 2024 Playoffs Scenario- रविवार शाम WPL 2023 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी मुकाबला गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। आरसीबी की यह सीजन की चौथी हार है और टीम 7 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। अगर आरसीबी यह मैच जीत जाती तो उनका भाग्य उनके हाथो में ही रहता और प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी राह भी आसान रहती, मगर अब दिल्ली के खिलाफ मिली हार से मामला थोड़ा गड़बड़ा गया है।
डब्ल्यूपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए कुल तीन टीमों को क्वालीफाई करना है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए अपना-अपना टिकट कटा चुकी है। ऐसे में आखिरी पायदान के लिए दो टीमों आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच जंग है। देखा जाए तो गुजरात जाएंट्स भी अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है, मगर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस अन्य दो टीमों से काफी ज्यादा कम है।
कैसे आरसीबी पहुंच सकती है प्लेऑफ में?
स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें सबसे पहले आपना लीग का आखिरी मुकाबला जीतना होगा। आरसीबी का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस से है जो पॉइंट्स टेबल में टॉप करने के लिए इस मैच को जीतने के लिए पूरी जी जान लगा देगी। ऐसे में आरसीबी लिए यह मैच आसान नहीं होने वाला है।
अगर आरसीबी मुंबई को हराने में कामयाब रहती है तो उनके 8 अंक हो जाएंगे और उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस काफी हद तक बढ़ जाएंगे। दरअसल, आरसीबी का नेट रन रेट यूपी से बेहतर है, ऐसे में अगर यूपी अपने आखिरी मैच में गुजरात को हरा भी देती है तो भी आरसीबी के पास मौका रहेगा।
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो आरसीबी का नेट रन रेट फिलहाल +0.027 का है, जबकि यूपी का -0.365 का।
यूपी वॉरियर्स आज यानी 11 मार्च को लीग का अपना आखिरी मैच टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेलने जा रही है। अगर यूपी को प्लेऑफ की दौड़ में बना रहना है तो उन्हें यह मैच काफी बड़े अंतर से जीतना होगा। अगर इस मैच में यूपी की टीम अपना नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर करने में कामयाब रहती है तो उनके पास प्लेऑफ में पहुंचने के अच्छे चांस होंगे।
अगर यूपी आज हार जाता है तो आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।