Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Royal Challengers Bangalore mens team giving a guard of honor to Smriti Mandhana led rcb women team RCB won the 2024 WPL title

RCB की विमेंस टीम का हुआ जोरदार स्वागत, फैंस से खचाखच भरे स्टेडियम में बैंगलोर ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, देखिए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेन्स टीम ने मंगलवार को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली विमेंस टीम का जोरदार स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आरसीबी विमेंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 March 2024 07:58 PM
share Share

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेन्स टीम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली आरसीबी की विमेन्स टीम का जोरदार स्वागत किया है। मेन्स टीम ने मंगलवार को विमेंस टीम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 19 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विमेंस टीम को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान ये सम्मान मिला। स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली टीम ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के सामने डब्ल्यूपीए चैंपियंस 2024 जर्सी पहने हुए नजर आई। 

मेन्स टीम के प्रैक्टिस सेशन और कुछ परफार्मेंस के बाद स्मृति मंधाना ड्रेसिंग रूम से ट्रॉफी के साथ बाहर आई। ग्राउंड में उनकी एंट्री से पहले मेन्स टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के साथ अन्य खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीता। ये आरसीबी फ्रेंचाइजी की पहली ट्रॉफी है। आईपीएल में आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 के सीजन में फाइनल खेला है। वे 2011 चैंपियंस लीग फाइनल में पहुंचे थे लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें हरा दिया था। 

IPL 2024 : सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस की बड़ी कमजोरी उजागर की, हार्दिक पांड्या को भी हो जाएगी टेंशन

मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर डब्ल्यूपीएल के दूसरे सत्र में ही चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया जबकि उसकी पुरुष टीम पिछले 16 वर्षों में आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रही। इस दौरान लगभग एक दशक तक कोहली टीम के कप्तान रहे।     मंधाना और कोहली दोनों 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं और बाएं हाथ की बल्लेबाज ने कहा कि इस आधार पर दोनों के बीच तुलना करना सही नहीं है। 

मंधाना ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ''खिताब अलग चीज है लेकिन उन्होंने (कोहली) देश के लिए जो हासिल किया है वह उल्लेखनीय है। इसलिए मैं अभी करियर के जिस मोड़ पर हूं और उन्होंने जो कुछ हासिल किया है, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता की तुलना करना सही है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें