रोहित शर्मा को अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, तो क्या पूरी करनी होगी यह शर्त?
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कुछ मैचों में इंजरी के चलते नहीं खेल सके। रोहित हालांकि मैदान पर वापसी कर चुके हैं और आईपीएल के फाइनल मैच में दिल्ली...
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कुछ मैचों में इंजरी के चलते नहीं खेल सके। रोहित हालांकि मैदान पर वापसी कर चुके हैं और आईपीएल के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए भी नजर आएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके जाने को लेकर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है। भारतीय चयनकर्ताओं ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की थी, उस समय रोहित का नाम टीम में शामिल नहीं था और कहा गया था कि अगर वह फिट हो जाते हैं, तो बाद में टीम से जुड़ जाएंगे।
अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, तो उन्हें टीम इंडिया के फीजियो द्वारा किए गए फिटनेस टेस्ट में पास होना होगा।लिमिटेड ओवर टीम में रोहित की जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित को टीम में तभी चुना जाएगा, जब टीम फीजियो नितिन पटेल उन्हें फिट घोषित करते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र के मुताबिक, 'रोहित जब तक फीजियो नितिन पटेल द्वारा कराए गए फिटनेस टेस्ट को पास नहीं करते हैं, वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते हैं। जब तक पटेल और नैशनल क्रिकेट अकैडमी उन्हें फिट घोषित नहीं करती है, वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, हम चाहते हैं कि रोहित टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएं, क्योंकि विराट कोहली पर्सनल कारणों से जनवरी में होने वाले टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं।' रोहित आईपीएल 2020 में चार मैच इंजरी के चलते नहीं खेल सके, रोहित ने हालांकि खुद कहा है कि हैमस्ट्रिंग इंजरी अब बिल्कुल ठीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।