Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma will be available for the last 2 T20 vs West Indies both team members have cleared the Visa issues of US

रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, भारत और वेस्टइंडीज की टीम को मिला US वीजा

भारत और वेस्टइंडीज की टीम के सभी सदस्यों को US वीजा मिल गया है। सीरीज के आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। एक और अच्छी खबर ये है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Aug 2022 12:05 AM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। इनमें एक गुड न्यूज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से भी जुड़ी है। बड़ी खबर ये है कि गुयाना सरकार के हस्तक्षेप के बाद भारत और वेस्टइंडीज टीम को यूएस का वीजा मिल गया है और जल्द टीमें फ्लोरिडा जाएंगी। सीरीज के बाकी मैच फ्लोरिडा में होंगे, जो यूएसए की टेरिटरी है। वहीं, दूसरी गुड न्यूज ये है कि रोहित शर्मा फिट हो चुके हैं। 

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो भारत और वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को यूएस का वीजा मिल गया है और वे जल्द ही फ्लोरिडा पहुंच जाएंगे। इसके अलावा एक अच्छी खबर ये भी है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोट से लगभग उबर चुके हैं और वे 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले आखिरी दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। 
 
इस बीच पता चला है कि रोहित शर्मा शनिवार और रविवार को आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में तीसरे T20I मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का पीछा करते हुए रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्होंने पांच गेंदों में 11 रन बनाए थे और फिर चोट के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। बाद में वे बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे, क्योंकि दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत ने मैच जिता दिया था। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को पीठ में ऐंठन (Back Spasm) का सामना करना पड़ा। अब पता चला है कि वह ठीक हो गए हैं और अगले दोनों मैचों के लिए फिट हैं। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। रोहित को वेस्टइंडीज के खिलाफ बाउंड्री मारने के बाद थोड़ा दर्द महसूस हुआ था और फिर अगली गेंद खेलने के बाद वे फीजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें