Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma who was not selected in the ODI squad for South Africa tour made a world record know how

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ODI स्क्वॉड में नहीं चुने गए रोहित शर्मा ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कैसे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया और इसके साथ ही उनके नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है। रोहित को अब इस साल और कोई वनडे मैच नहीं खेलना।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 1 Dec 2023 10:31 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और वाइट बॉल क्रिकेट के मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन 30 नवंबर को हुआ। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है और ऐसे में दोनों की वनडे और टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। रोहित इस साल और कोई भी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे, ऐसे में उनका साल 2023 का एवरेज वनडे क्रिकेट में 52.29 का रहेगा। रोहित क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले बैटर बन गए हैं, जिन्होंने 10 अलग कैलेंडर ईयर में वनडे इंटरनेशनल में 50+ औसत से रन बनाए हैं।

रोहित 2011 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उस साल भी उनका औसत 55.54 था। इसके बाद से 2012, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और अब 2023 में उनका औसत 50 से ज्यादा रहा है। रोहित ने 2007 में अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। शुरुआत में वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते थे और बाद में उन्हें ओपनिंग पोजिशन मिली। 2007, 2008, 2009 और 2010 तक उनका वनडे में औसत क्रम से 20.33, 25.33, 25.50 और 38.76 था।

2011 से 2013 के बीच सिर्फ तीन कैलेंडर ईयर ऐसे रहे हैं, जिसमें रोहित का औसत 50 से नीचे गया है। 2012 में उनका बैटिंग ऐवरेज 12.92 था, 2021 में 30 जबकि 2022 में 41.50 का औसत। रोहित ने 2020, 2021 और 2022 में क्रम से तीन, तीन और आठ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। 17 साल के वनडे करियर में रोहित ने महज सात बार 50 का औसत एक कैलेंडर ईयर में मेंटेन नहीं किया है, 10 बार वह यह कारनामा कर चुके हैं। ओवरऑल बात करें तो रोहित ने 254 वनडे पारियों में 49.12 की औसत से और 91.97 स्ट्राइक रेट से कुल 10,709 रन बनाए हैं। रोहित के खाते में 31 वनडे शतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हुआ 32 खिलाड़ियों का चयन, कितनों को मिली तीनों फॉर्मेट के स्क्वॉड में जगह?
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 से पहले बदला भारत का उप-कप्तान, क्या श्रेयस अय्यर को मिलेगी सीधा प्लेइंग 11 में जगह?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें