Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Was not Ready For Team India Captain Sourav Ganguly Said A big thing ahead of IND vs SA T20 World Cup 2024

रोहित शर्मा कप्तान बनने के लिए तैयार नहीं थे और अब...T20 WC फाइनल से पहले ये क्या बोल गए सौरव गांगुली

Sourav Ganguly on Team India Captain Rohit Sharma: सौरव गांगुली ने इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल से पहले रोहित शर्मा को लेकर अहम बात कही है। गांगुली जब बीसीसीआई अध्यक्ष थे, तब रोहित को कमान मिली।

Md.Akram भाषा, कोलकाताFri, 28 June 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को बेखौफ खेलकर 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने की सलाह देते हुए शुक्रवार को कहा कि टीम को इस मुकाम तक लाने में रोहित शर्मा की कप्तानी का अहम योगदान रहा है। भारतीय टीम बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले जाने वाले मैच में जीत की दावेदार है। टीम 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वैश्विक खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी।

'रोहित छह महीने पहले मुंबई के...'

गांगुली ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में कहा, ''मैं रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हूं। यही जीवन का चक्र है कि जो छह महीने पहले वह मुंबई इंडियंस का कप्तान भी नहीं थे अब उसकी अगुवाई में भारत विश्व कप के फाइनल में खेलेगा।'' भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के इस पूर्व अध्यक्ष ने खुलासा किया कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार नहीं थे। गांगुली ने कहा, ''रोहित ने दो विश्व कप फाइनल खेले हैं। यहां अब तक टीम का अभियान अजेय रहा है। यह उनकी नेतृत्व के गुणों को दर्शाता है। मुझे उनकी सफलता पर आश्चर्य नहीं है क्योंकि वह तब कप्तान बने जब मैं बीसीसीआई अध्यक्ष था। उस समय विराट कोहली कप्तानी नहीं करना चाहते थे।''

'रोहित को कप्तान बनाने में मेहनत की'

उन्होंने कहा, ''उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी लेने के लिए मनाने में बहुत समय लगा क्योंकि वह इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्हें कप्तान बनाने में हम सभी को बहुत मेहनत करनी पड़ी और मैं उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट की प्रगति को देखकर बहुत खुश हूं।'' गांगुली ने कहा कई बार आईपीएल खिताब जीतना बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि यह टूर्नामेंट काफी लंबा चलता है। गांगुल ने कहा, ''रोहित के नाम पांच आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। आईपीएल जीतना कभी-कभी अधिक कठिन होता है। मुझे गलत मत समझिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बेहतर है।''

'मुझे नहीं लगता कि फाइनल हारेंगे'

उन्होंने कहा, ''आपको आईपीएल जीतने के लिए 16-17 (12-13) मैच जीतने होते हैं। यहां आपको विश्व कप जीतने के लिए आठ - नौ मैच जीतने होंगे। विश्व कप जीतने पर अधिक सम्मान मिलता है और मुझे उम्मीद है कि रोहित कल ऐसा करेंगे।'' गांगुली ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि वह सात महीने के अंदर विश्व कप के दो फाइनल हारेंगे। अगर वह सात महीने में अपनी कप्तानी में दो फाइनल हार जाते हैं तो वह शायद बारबाडोस महासागर में कूद जाएंगे। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, शानदार बल्लेबाजी की और मुझे उम्मीद है कि यह कल भी जारी रहेगा। आशा है कि भारत खिताब के साथ अभियान खत्म करेगा। टीम को बेखौफ होकर खेलना चाहिए।''

'दक्षिण अफ्रीक के लिए बड़ा क्षण'

गांगुली ने इस मौके पर कहा कि विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंचना दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा मौका है। उन्होंने कहा, ''यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा क्षण है। एक ऐसी टीम की कल्पना करें जो 1992 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आई और उसे विश्व कप फाइनल खेलने में 32 साल लग गए। इसलिए, यह दोनों टीमों के लिए एक बड़ा मौका होने वाला है।'' स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस विश्व कप में सलामी बल्लेबाज के तौर प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन गांगुली की मानना है कि उन्हें यह जारी रखना चाहिए।

'कोहली को ये जारी रखना चाहिए'

उन्होंने कहा, ''कोहली को पारी का आगाज करना जारी रखनी चाहिए। उन्होंने सात महीने पहले ही विश्व कप में 700 रन बनाए थे। वह इंसान हैं, कभी-कभी असफल भी होगा। आपको इसे स्वीकार करना होगा। कोहली, (सचिन) तेंदुलकर, (राहुल) द्रविड़ जैसे लोग भारतीय क्रिकेट के लिए संस्थान हैं। तीन-चार मैच उन्हें कमजोर खिलाड़ी नहीं बनाते। कल फाइनल में वह कमाल कर सकते हैं।'' गांगुली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने आईसीसी पर स्पिनरों की मददगार पिच तैयार कर भारतीय टीम का समर्थन करने का आरोप लगाया था।

'वॉन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन'

वॉन ने यह भी कहा था कि भारतीय दर्शकों को ध्यान में रख कर मैचों को सुबह खेला जा रहे जिससे भारतीय टीम को ज्यादा फायदा हो रहा। गांगुली ने कहा, ''माइकल वॉन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं पता कि आईसीसी शाम को आठ बजे प्रसारण रखकर भारत को क्रिकेट मैच जीतने में कैसे मदद करता है। मैं नहीं जानता कि प्रसारण आपको क्रिकेट मैच कैसे जीता जा सकता है। आपको मैदान पर खेलना और जीतना होता है।'' उन्होंने कहा, ''गयाना (इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का स्थल) से पहले भी इस टीम ने हर स्थल और पूरी दुनिया भर के मैदानों पर जीत दर्ज की है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें