Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma was eating grass of the Barbados pitch after winning the T20 World Cup unseen video goes viral

रोहित शर्मा का Unseen Video वायरल, T20 विश्व कप जीतने के बाद पिच की घास को खा रहे थे हिटमैन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक और Unseen Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे आईसीसी ने शेयर किया है। T20 विश्व कप जीतने के बाद हिटमैन बारबाडोस की पिच की घास को चख रहे थे। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 June 2024 04:06 AM
share Share

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए शनिवार 29 जून का दिन बहुत यादगार रहा। भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया और टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने में मदद की। इस खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा के इमोशन अलग-अलग तरह के नजर आए। जीतने के बाद उन्होंने आसमान की ओर दोनों हाथ करके जीत की जश्न मनाया था और जमीन पर लेट गए थे। इसके बाद उनकी आंखों में आंसू नजर आए। बाद में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया और फिर बारबाडोस की पिच की घास को खाते नजर आए। 

रोहित शर्मा का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने शेयर किया है। वैसे तो रोहित के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन ये सबसे ज्यादा खास है, क्योंकि वे अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिस पिच पर जीता, उसका स्वाद चखना चाहते थे। रोहित शर्मा उसी पिच पर पहुंचे, जिस पर मैच खेला गया था। रोहित शर्मा ने पिच से मिट्टी के कुछ टुकड़े उठाए और उनको अपनी जीभ पर रखा। ऐसा उन्होंने दो बार किया। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। 

हम पूर्व में सचिन तेंदुलकर को देख चुके हैं, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जिस पिच पर खेला था। उसको चूमा था और उसको पूजा भी था। ऐसा सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि नोवाक जोकोविक भी कर चुके हैं। कई बार जब वे कोई खिताब जीतते हैं तो वहां की धरती को चूमते नजर आते हैं। ऐसा ही रोहित शर्मा ने भी किया है, क्योंकि रोहित शर्मा जानते हैं कि उनके लिए ये हमेशा यादगार लम्हा रहेगा कि बारबाडोस के मैदान पर टीम इंडिया ने खिताब जीता था और उनका वह आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। विराट कोहली का बतौर खिलाड़ी ये दूसरा टी20 विश्व कप था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख