Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma tweeted Stay indoors India dont go out on the streets celebrating World Cup is still some time away

बाहर जश्न ना मनाएं, वर्ल्ड कप में अभी समय है, रोहित शर्मा का ट्वीट हुआ वायरल

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उप-कप्तान रोहित शर्मा ने एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो गया है। 5 अप्रैल (रविवार) को रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, मुंबई Sun, 5 April 2020 11:00 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उप-कप्तान रोहित शर्मा ने एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो गया है। 5 अप्रैल (रविवार) को रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वो 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दिए, मोमबत्ती या टॉर्च जलाएं। पूरे देश में लोगों ने ऐसा ही किया। तमाम क्रिकेटरों ने अपने घर में दिए जलाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, लेकिन रोहित शर्मा का ट्वीट सबसे अलग था। रोहित ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों से गुजारिश की कि वे जश्न मनाते हुए घर से बाहर ना निकलें और घरों में ही रहें।

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खिलाफ जंग लगभग पूरी दुनिया में छिड़ी हुई है। भारत में भी 24 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। रोहित ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने घरों में ही रहें सभी लोग, सड़कों पर जश्न मनाने के लिए ना निकलें। वर्ल्ड कप होने में अभी कुछ समय बचा है।' 

रोहित के इस ट्वीट पर मजेदार कमेंट्स आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच पूरी दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए गए हैं।  आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के 3500 से ज्यादा मामले भारत में सामने आ चुके हैं, जबकि 83 लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। पूरी दुनिया में 12 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 60 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें