Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma test captaincy record in 2022 played only two test matches

रोहित शर्मा क्यों कर रहे हैं टेस्ट कप्तानी? 2022 में खेले महज दो मैच

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 2022 में महज दो टेस्ट मैच खेले हैं। 2022 में टीम इंडिया ने कुल मिलाकर तीन टेस्ट मैच खेले, जिसमें से छह में तो रोहित खेल ही नहीं पाए, कभी चोट तो कभी कोविड के चलते।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 29 Dec 2022 10:22 AM
share Share

साल 2022 टीम इंडिया के लिए बदलाव का साल रहा। विराट कोहली से जब वनडे कप्तानी छिनी, तो उन्होंने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ने का फैसला ले लिया और इस वजह से रोहित को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट की गैरमौजूदगी में कमान केएल राहुल ने संभाली थी, जिसमें टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित इस दौरे पर चोट के चलते नहीं गए थे। विराट ने आखिरी टेस्ट में कप्तानी की और भारत फिर सात विकेट से हारा, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। रोहित को जनवरी 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी भी मिल गई और फुल टाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर उनका पहला असाइनमेंट था, श्रीलंका के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज।

इसके बाद साल 2022 की आखिरी टेस्ट सीरीज भारत ने बांग्लादेश में खेली। बांग्लादेश दौरे पर रोहित टीम इंडिया के साथ गए थे, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। रोहित तीसरा वनडे नहीं खेल पाए और फिर टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए। रोहित ने जो दो टेस्ट मैच खेले उसकी तीन पारियों में महज 90 रन बना पाए। रोहित की फिटनेस और चोटों की समस्या और उनकी उम्र को देखते हुए लगता है कि टीम इंडिया को टेस्ट टीम के लिए एक फिट और युवा कप्तान की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:Shikhar Dhawan: टीम इंडिया से बाहर होने पर छलका शिखर धवन का दर्द, कहा 'बात हार जीत की नहीं...'
ये भी पढ़ें:IND vs SL: टीम इंडिया के चयन में छुपे भविष्य के संकेत, पुराने इंजन से अब गाड़ी नहीं खिंचेगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें