'सीरीज हारना दुनिया का अंत नहीं', रोहित मैच के बाद इस सवाल पर भड़के, सुपर फ्लॉप बल्लेबाजों को दिया ये सुझाव
रोहित शर्मा का मानना है कि स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। वही रोहित ने श्रीलंका को जीत का श्रेय दिया है। उनका मानना है कि श्रीलंका ने उनसे बेहतर खेला।
रोहित शर्मा ने बुधवार को तीसरे वनडे में 110 रनों की हार के साथ श्रीलंका के खिलाफ 27 साल में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपनी व्यक्तिगत योजनाओं पर 'गंभीरता से विचार' करने का आग्रह किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोलंबो में ऐतिहासिक सीरीज जीत के लिए श्रीलंका को पूरा श्रेय दिया। स्पिन के खिलाफ भारत के संघर्ष के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने मैच के बाद कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है- हमारी व्यक्तिगत खेल योजनाएं और यह कुछ ऐसा है (जिससे) हम निश्चित रूप से इस सीरीज में दबाव में थे।''
टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम में आत्मसंतुष्टि का भाव आ गया था, इस पर रोहित ने थोड़े गंभीर होते हुए कहा, ''नहीं, यह मजाक है। जब आप भारत के लिए खेल रहे होते हैं, तो कोई आत्मसंतुष्टि नहीं होती। हमें श्रेय देना चाहिए, जहां श्रेय देना चाहिए। श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेला।''
रोहित ने कहा कि सीरीज हारना 'दुनिया का अंत' नहीं है लेकिन यह 2023 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाली टीम को काम करने के लिए बहुत कुछ देता है। भारतीय कप्तान ने कहा, ''सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं है। ये खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से बहुत अच्छा खेल रहे हैं, लगातार। आप कुछ सीरीज हारेंगे।'' उन्होंने कहा, ''हमने सीरीज गंवा दी और मुझे लगता है कि हमें सकारात्मक पहलुओं के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें पीछे जाकर देखना होगा कि जब हम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें क्या करना होगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।