IND vs PAK Asia Cup 2022: रोहित शर्मा ने हार के लिए इन्हें ठहराया कसूरवार, कहा- टी20 क्रिकेट में कोई भी स्कोर बड़ा नहीं
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच के हीरो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनसे पहले ऋषभ पंत भी खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे। पंत ने 12 गेंदों पर दो चौकों की बदाैलत 14 रन बनाए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से मिली हार के लिए मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों काे जिम्मेदार ठहराया है। भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए टाप ऑर्डर में विराट कोहली ने 60 रन बनाए, लेकिन मिडल ऑर्डर में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
रोहित ने मैच के बाद कहा "यह एक दबाव वाला मैच था। आप ऐसे मैच में कोई मौक़ा नहीं छोड़ सकते। जब बीच में रिज़वान और नवाज़ के बीच साझेदारी हुई तो हम शांत थे हमें लगा कि हम एक विकेट लेने में कामयाब रहे तो मैच हमारे पक्ष में आ जाएगा लेकिन दोनों बल्लेबाज़ों ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। इस तरह के मैच में आपको दबाव को बढ़िया तरीक़े से से हैंडल करना पड़ता है। हमें पता था कि इस तरह के स्कोर बने तो आपको बढ़िया गेंदबाज़ी करनी पड़ेगी। हालांकि इस तरह के मैच से आप काफ़ी ज़्यादा सीखते भी हैं।"'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।