IND vs AUS: इस साल दूसरी बार 200 प्लस रन बनाने के बाद हारी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
भारत ने इस साल दूसरी बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है और दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम 6 विकेट पर 208 रन बनाने के बाद भी इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी20 मैच में चार विकेट की हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर पर फोड़ा है। भारत ने मोहाली में खेले गये टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाये थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को आसानी के साथ चार गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। भारत ने इस साल दूसरी बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है और दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम 6 विकेट पर 208 रन बनाने के बाद भी इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई और ऑस्ट्रेलिया ने टी20आई क्रिकेट में भारत के खिलाफ अब तका का सबसे रन चेज हासिल कर लिया।
रोहित ने मैच के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। 200 रन बचाव करने के लिए एक अच्छा स्कोर है, और हमने मैदान में अपने मौके का फायदा नहीं उठाया। हमारे बल्लेबाजों की ओर से बहुत अच्छा प्रयास था, लेकिन गेंदबाज काफी नहीं थे। हमें इन चीजों पर गौर करने की जरूरत है, लेकिन इस मैच से हम यह समझ सकते हैं कि हमने क्या गलतियां कीं।"
भारत से मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों पर 8 चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की बदौलत 45 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, स्टीवन स्मिथ ने 35 और कप्तान एरोन फिंच ने 22 रन का योगदान दिया।
उन्होंने कहा, "आप अंतिम चार ओवरों में 60 रन बनाने के लिए खुद पर भरोसा कर सकते हैं। हम समय पर अतिरक्ति विकेट नहीं ले पाए। अगर हम एक और विकेट लेते तो हालात कुछ और होते। आप हर रोज 200 रन नहीं बना सकते, आपको अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हार्दिक ने हमें वहां पहुंचाने के लिए वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अगले मैच से पहले अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।