Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma said burst the crackers after we win the World Cup 2023

एशिया कप 2023: स्टेडियम में हो रही थी आतिशबाजी, रोहित शर्मा बोले- वर्ल्ड कप जीतने के बाद करना

एशिया कप 2023 में जीत हासिल करने के बाद स्टेडियम में आतिशबाजी हो रही थी। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का फाइनल जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि ये वर्ल्ड कप जीतने के बाद करना। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 05:33 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल में जीत दर्ज की। एकतरफा मैच में भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर आठवीं बार खिताब पर कब्जा किया। खिताबी जीत के बाद पूरे स्टेडियम में काफी देर तक आतिशबाजी हुई। यहां तक कि जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो भी स्टेडियम में आतिशबाजी का दौर जारी रहा, जिस पर रोहित ने रिएक्शन दिया। 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशबाजी की वजह से बोलने में परेशानी हुई तो उनका जवाब था, "विश्व कप जीतने के बाद पटाखे फोड़ना (मुस्कुराते हुए कहा)।" इससे साफ हो गया है कि रोहित शर्मा के दिमाग में बड़ी तस्वीर घूम रही है। वे एशिया कप में मिली जीत से उतने खुश नहीं हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि असली मजा तो पटाखों का तभी आएगा, जब भारत विश्व कप जीतेगा। 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अगले महीने से भारत में हो रहा है। 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में भारत मेजबान है और पसंदीदा भी है। 5 अक्टूबर से मेगा इवेंट की शुरुआत हो रही है और नवंबर के तीसरे सप्ताह तक ये टूर्नामेंट भारत के करीब एक दर्जन शहरों में खेला जाएगा। भारतीय टीम भी लीग फेज में 9 मैच खेलेगी और सभी मैच अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें