Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma s pain spilled again on World Cup 2023 final defeat said it took 2 3 days to realise that we lost

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर फिर छलका रोहित शर्मा का दर्द, बोले- ये समझने में 2-3 दिन लग गए कि हम...

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर फिर से रोहित शर्मा का दर्द सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ये समझने में 2-3 दिन लग गए कि हम फाइनल हार गए हैं। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 June 2024 12:32 PM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनको यह समझने में 2-3 दिन लग गए कि हम फाइनल हार गए हैं। टीम इंडिया ने अपनी मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल तक भारत ने हर एक मैच जीता था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

रोहित शर्मा ने एडिडास इंडिया से बात करते हुए कहा, "जब मैं विश्व कप फाइनल के अगले दिन उठा तो मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि पिछली रात क्या हुआ था। मैं अपनी पत्नी से इस बारे में चर्चा कर रहा था और कहा कि 'पिछली रात जो कुछ भी हुआ वह एक बुरा सपना था, है न? मुझे लगता है कि फाइनल कल है।' मुझे यह समझने में 2-3 दिन लग गए कि हम हार गए हैं। एक और मौके के लिए 4 साल और बाकी हैं।"

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। उस समय उनके फैसले पर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 240 रनों पर रोक दिया था। 66 रन केएल राहुल ने बनाए थे, लेकिन उन्होंने 107 गेंदें खेली थीं। 

वहीं, विराट कोहली ने 63 गेंदों में 54 रन बनाए थे और कप्तान रोहित शर्मा 31 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत हासिल की, लेकिन भारत ने जल्द ही तीन विकेट निकालकर मैच में वापसी की, लेकिन जब ट्रेविस हेड जम गए तो उन्होंने एकतरफा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया को जिता दिया। वे 120 गेंदों में 137 रन बनाकर आउट हुए और टीम को खिताब दिलाया।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें