Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma s 11 year old tweet resurfaces on social Media after Suryakumar Yadav hits century

सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल, आप भी देखिए

सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा ने 2011 में एक ट्वीट किया था, जो अब 11 साल के बाद वायरल हो रहा है, क्योंकि उसमें हिटमैन ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा था कि वे भविष्य में बड़े खिलाड़ी बनेंगे। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Nov 2022 09:45 AM
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए अभी 20 ही महीने हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके पीछे का कारण ये है कि उन्होंने कुछ ही समय में ऐसा कमाल करके दिखाया है, जिसके लिए दिग्गज तरस जाते हैं। सूर्या ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा शतक जड़ा। इसके बाद रोहित शर्मा का एक 11 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। 

सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली। इसी के दम पर भारत ने बड़ा स्कोर हासिल किया और अंत में बड़ी जीत भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के जड़े। माउंट मॉन्गनुई में सूर्यकुमार ही थे, जिनके बल्ले से रन निकल रहे थे। उनके अलावा न तो भारत और न ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तेज गति से बल्लेबाजी कर पाए। 
 
इस तूफानी पारी के कुछ क्षणों के बाद रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट फिर से वायरल हो गया, जहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव के बारे में भविष्यवाणी की थी कि वह भविष्य में देखने योग्य खिलाड़ी होंगे। 10 दिसंबर 2011 को रोहित ने ट्वीट किया था, "अभी चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड्स का काम पूरा हुआ। कुछ रोमांचक क्रिकेटर आ रहे हैं। भविष्य में देखने योग्य मुंबई से सूर्यकुमार यादव होंगे।"  

रोहित के इसी ट्वीट को राजस्थान रॉयल्स ने रिट्वीट किया है, जबकि कई फैंस ने रोहित शर्मा को विजनरी बताया है, जबकि एक क्रिकेट फैन का कहना है कि रोहित इस बारे में जानते थे। एक अन्य क्रिकेट प्रशंसक ने लिखा है कि धन्यवाद रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव का समर्थन करने के लिए, अब वे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें