इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया था मास्टर प्लान, कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे कुलदीप यादव और अक्षर पटेल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद कहा कि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को पहली पारी खत्म होने के बाद बताया गया था कि गेंद को ज्यादा से ज्यादा स्टंप पर रखना है।
भारतीय टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में लगातार सात मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी, जोकि लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी ने कुल 6 विकेट झटके, जिससे सेमीफाइनल में भारत एकतरफा मुकाबला जीतने में कामयाब हुआ। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम प्लान के बारे में बताया।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ''वे (अक्षर और कुलदीप) शानदार स्पिनर हैं। जब उनके सामने ऐसी परिस्थितियां होती हैं, तो कुछ शॉट खेलना मुश्किल होता है। उनपर भी गेंद को सही जगह डालने का दबाव था, लेकिन वे शांत थे और जानते थे कि गेंदबाजी कहां करनी है। पहली पारी के बाद हमारी थोड़ी बातचीत हुई थी- जितना हो सकते स्टंप पर गेंदबाजी करो। स्टंप को टारगेट करो।''
12 साल बाद T20 WC में इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब हुए भारतीय गेंदबाज, अक्षर पटेल ने करके दिखाया बड़ा कारनामा
रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की है। अक्षर पटेल ने भारत को सेमीफाइनल में पहली सफलता दिलाई। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जोकि अर्शदीप के एक ही ओवर में तीन चौके जड़ चुके थे और खतरनाक नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने मोईन अली और बेयरस्टो को भी आउट किया।
एक साल में भारत का तीसरा फाइनल, क्या रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड इस बार भारतीय फैंस को देगी जश्न मनाने का मौका?
दूसरे छोर से कुलदीप यादव ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया और विकेट चटकाए। अक्षर ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और तीन विकेट लिए। बुमराह को दो विकेट मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।