Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma reveals Indian cricket team T20 World Cup core group was decided before IPL 2024

IPL से पहले फाइनल हो गई थी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय कोर टीम, रोहित शर्मा ने बताई पूरी प्लानिंग

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि आईपीएल के शुरू होने से पहले ही टी20 विश्व कप के लिए भारत की कोर टीम का निर्णय हो गया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 May 2024 09:59 PM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि टी20 विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ी चुनने में आईपीएल की बहुत भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि चयन समिति और लीडरशिप समूह ने आईपीएल से काफी पहले ही कोर ग्रुप पर फैसला कर लिया था। रोहित के मुताबिक आईपीएल के दौरान कुछ स्थानों को लेकर निर्णय लेना था और वे चुनी गई 15 सदस्यीय टीम से खुश हैं। 

रोहित शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''देखिए, मुझे लगता है कि हमने हाल ही में बहुत सारे आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं... ... हम भाग्यशाली थे कि हमारे पास 50 ओवर के विश्व कप से पहले एशिया कप था और हमारे पास पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियन फाइनल से पहले कोई मैच नहीं था। हमने आईपीएल से सीधे फाइनल में एंट्री मारी। जैसा अजीत ने कहा कि हमने इस बारे में बात करना शुरू कर दिया कि संयोजन कैसा दिखेगा।''

उन्होंने आगे कहा, ''हम दिमाग में प्लेइंग इलेवन बनाते हैं और उसके आसपास काम करने की कोशिश करते हैं। आईपीएल के दौरान बहुत सारी तैयारी, बातें होती हैं और इनमें से बहुत से लोग कुछ समय से इस प्रारूप में खेल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि कोई नया है, वे सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल खेल रहे हैं। हमारा 15 कैसा होगा इसकी चर्चा आईपीएल से बहुत पहले ही शुरू हो गई थी।''

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर हुए सवाल, रोहित शर्मा मुस्कुराते हुए आए नजर, अगरकर ने दिया करारा जवाब

उन्होंने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत टीम आईपीएल से पहले ही सोच ली थी। उन्होंने कहा, ''आप अंतिम एकादश को ध्यान में रखकर उसके हिसाब से सोचते हैं। अंतिम 15 के बारे में बात आईपीएल से काफी पहले ही शुरू हो गई थी। कुछ स्थानों को लेकर हमने आईपीएल में विचार किया। आईपीएल में प्रदर्शन हर दिन बदलता है। कोई भी आकर शतक बना सकता है या पांच विकेट ले सकता है। हमें आईपीएल से पहले ही अपनी 70 से 80 फीसदी टीम पता थी।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें