रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार विराट कोहली को पछाड़ा, इस पायदान पर पहुंचे 'हिटमैन'
Rohit Sharma ICC ODI Ranking: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लगातार दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। रोहित ने वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
भारत के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने लगातार दो मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसका उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में इनाम मिला है। रोहित पांच स्थान ऊपर उठकर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। रोहित के 719 रेटिंग अंक हैं। रोहित ने स्टार बैटर विराट कोहली को पछाड़ दिया है। कोहली 711 अंकों के साथ संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर हैं। बता दें कि रोहित अपने करियर में पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली से आगे निकले हैं।
रोहित ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना खाता नहीं खोल सके थे। इसके बाद, 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने अफगानिस्तान के विरुद्ध आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने दिल्ली के मैदान पर 84 गेंदों में 131 रन की पारी खेली। रोहित ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में भी कमाल किया। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 63 गेंदों में 86 रन बटोरे। उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के मारे थे। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था।
कोहली को खिलाड़ियों की वनडे रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। कोहली इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में सिर्फ 16 रन ही बना सके थे। हालांकि, कोहली का बल्ला उससे पहले दो मैचों अच्छा चला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 116 गेंदों में 85 रन जोड़कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने इस मैच में दो रन पर तीन विकेट खो दिए थे। वहीं, कोहली ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 56 गेंदों में 55 रन जुटाए। कोहली और रोहित से टीम को एक बार बड़ी पारी की उम्मीद होगी। भारत को गुरुवार को बांग्लादेश से भिड़ना है। भारत लगातार चौथी जीत की फिराक में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।