Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma not been able to forget the defeat of World Cup 2023 yet We tried but unfortunately could not do it

वर्ल्ड कप 2023 की हार को अभी तक क्यों नहीं भुला पाए हैं रोहित शर्मा? बोले- वह मेरे लिए...

रोहित शर्मा ने कहा 'मेरे लिए 50 ओवर का वर्ल्ड कप सबसे बड़ा है। ऐसा नहीं है कि मैं टी20 विश्व कप या विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को महत्वपूर्ण नहीं समझता, लेकिन हम 50 ओवरों का विश्व कप देखकर बड़े हुए हैं।'

लाइव हिंदुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 20 Jan 2024 08:14 AM
share Share
Follow Us on

वर्ल्ड कप 2023 को खत्म हुए 2 महीने हो गए हैं, मगर कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में मिली उस हार को अभी तक नहीं भुला पाए हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम बेहतरीन खेली थी, ग्रुप स्टेज में सभी 9 मुकाबले जीतने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती भी पारी की थी। मगर फाइनल में कंगारुओं ने टीम इंडिया को धूल चटाकर बताया कि क्यों वह वर्ल्ड चैंपियन टीम है। रोहित शर्मा से जब इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान तीसरे T20I के बाद उस हार के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह हार के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहते हैं क्योंकि उस हार ने उन्हें और टीम को काफी दुखी किया था।

जियो सिनेमा से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा 'देखिए, मैं अभी इसके बारे में नहीं सोचना चाहता। बिल्कुल (उनके चेहरे पर दिख रही निराशा पर) मेरे लिए 50 ओवर का वर्ल्ड कप उन सभी में सबसे बड़ा पुरस्कार है। ऐसा नहीं है कि मैं टी20 विश्व कप या विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को महत्वपूर्ण नहीं समझता, लेकिन हम 50 ओवरों का विश्व कप देखकर बड़े हुए हैं। और जब यह भारत में होता है, तो यह एक बड़ी बात है।'

कप्तान ने आगे कहा 'हमने कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर सके। पूरी टीम के साथ फैंस भी निराश थे। लेकिन अब हमारे पास जो मौका है, हम उसका अधिकतम लाभ उठाने और विश्व कप जीतने की कोशिश करेंगे।'

बता दें, कुछ ही महीनों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है। रोहित शर्मा और टीम इंडिया की नजरें पिछले सभी गमों को भुलाकर इस वर्ल्ड कप को जीतने पर होगी। भारत ने वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेल ली है जिसमें उन्होंने मेहमानों को 3-0 से धोया।

रोहित शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड कप 2024 के लिए 8-10 खिलाड़ी फिक्स हो चुके हैं, मगर स्क्वॉड का ऐलान होना अभी बाकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें