रोहित शर्मा ने टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में टॉप-10 में बनाई जगह, यशस्वी जायसवाल ने पहली बार में लगाई लंबी छलांग
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में एक बार फिर से वापसी कर ली है। गेंदबाजों में अश्विन टॉप पर बने हुए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह एक बार फिर से आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी करने में कामयाब हुए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार आईसीसी रैंकिंग में उपस्थिति दर्ज करवाई है। यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच में 171 रन की दमदार पारी खेली थी।
भारत ने डॉमिनिका में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के दमदार शतक की बदौलत दो मैचों की आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के शुरुआती टेस्ट में वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत हासिल की। रोहित ने 103 रन की पारी खेलते हुए तीन पायदान की छलांग लगाई और एक बार फिर से टॉप-10 में जगह बनाई। आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में ऋषभ पंत (11) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (14)वें स्थान पर हैं।
Asia Cup 2023: एशिया कप का ड्राफ्ट शेड्यूल आया सामने, पाकिस्तान कर रहा जमकर फेरबदल, जानें पूरी डिटेल्स
युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 387 गेंदों में 171 रन की दमदार पारी खेली, जिससे वह रैंकिंग में 73वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुए। जायसवाल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।