Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Led India can snatch the crown of No 1 ODI team from New Zealand Here You Know All The Equations IND vs NZ 2023

IND vs NZ: न्यूजीलैंड से छिनने वाला है नंबर 1 ODI टीम का ताज, जानें भारत कैसे कर सकता है राज

भारत को अगर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करना है तो उन्हें न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करना होगा, वहीं मेहमानों को नंबर 1 पर बने रहना है तो उन्हें कम से कम एक मैच जीतना होगा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 21 Jan 2023 11:22 AM
share Share

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर वनडे फॉर्मेट की नंबर 1 टीम बनकर पहुंची थी, मगर हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले को हरने के बाद इस टीम पर शीर्ष पायदान छिनने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, भारत के खिलाफ पहला वनडे 12 रनों से हारने के बाद न्यूजीलैंड 115 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर है, अगर आज रायपुर में भी उन्हें रोहित शर्मा एंड कंपनी धूल चटाने में कामयाब रहती है तो कीवी टीम नंबर 1 का पायदान गंवा देगी। उनकी इस हार से इंग्लैंड को फायदा होगा और जोस बटलर की टीम के सिर नंबर 1 वनडे टीम का ताज सजेगा। वहीं टीम इंडिया को भी एक पायदान का फायदा होगा। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने पर भारत की आईसीसी वनडे रैंकिंग में कितना सुधार होगा।

'अगर एक सीरीज हारे तो हटा देंगे...', हार्दिक पांड्या को लेकर कपिल देव ने बीसीसीआई सेलेक्टर्स को चेताया

रायपुर वनडे जीतकर टॉप 3 में पहुंचना चाहेगी टीम इंडिया

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया इस समय 111 रेटिंग्स के साथ चौथे पायदान पर है, अगर रोहित शर्मा की टीम दूसरा वनडे जीतने में सफल रहती है तो वह एक पायदान के फायदे के साथ नंबर तीन पर पहुंच जाएगी। इस जीत के साथ भारत को रेटिंग में दो प्वाइंट्स का फायदा होगा। वहीं न्यूजीलैंड इस हार के बाद 113 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर खिसक जाएगी।

भारत को बनना है नंबर 1 तो करना होगा न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे भारत को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 24 जनवरी को खेलना है, अगर टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतकर मेहमानों का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रहती है तो भारत एक बार फिर वनडे क्रिकेट में नंबर 1 का ताज अपने नाम कर लेगा। इंदौर में न्यूजीलैंड पर जीत के साथ भारत की 114 रेटिंग्स हो जाएंगी और टीम इंडिया पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। वहीं सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड पहले से सीधा चौथे पायदान पर 111 रेटिंग्स के साथ खिसक जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड दूसरे तो ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर होगी।

नंबर 1 बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को जीतना होगा एक मैच

अगर सीरीज के अगले दो मैचों में से न्यूजीलैंड की टीम कम से कम एक भी मैच जीतने में सफल रहती है तो वह नंबर 1 के पायदान पर बनी रहेगी। भारत अगर यह सीरीज 2-1 से जीतता है तो वह चौथे से तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड अगर सीरीज पर कब्जा जमाता है तो वह 118 रेटिंग्स के साथ पहले और भारत 109 रेटिंग्स के साथ चौथे पायदान पर बना रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें