Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma is my role model want to hit the ball like him says Pakistan s Haider Ali

पाक क्रिकेटर हैदर अली ने रोहित शर्मा को बताया अपना रोल मॉडल, बोले- उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं 

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली अपने आदर्श रोहित शर्मा की गेंद गेंद को पीटना चाहते हैं और उन्हीं की तरह बार बार दोहरे शतक जमाना चाहते हैं। इस साल अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले...

एजेंसी कराचीSat, 20 June 2020 10:54 AM
share Share

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली अपने आदर्श रोहित शर्मा की गेंद गेंद को पीटना चाहते हैं और उन्हीं की तरह बार बार दोहरे शतक जमाना चाहते हैं। इस साल अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अली का इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में चयन हुआ है।

उन्होंने एक ऑनलाइन मीडिया संवाद में कहा, ''जहां तक आदर्श का सवाल है तो मेरे रोलमॉडल रोहित शर्मा हैं। मैं बतौर खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद करता हूं और शीर्षक्रम पर टीम को वैसी ही आक्रामक शुरूआत देना चाहता हूं। उनकी तरह सफाईसे बड़े शॉट लगाना चाहता हूं। वह तीनों प्रारूपों में शानदार खेलते हैं।''

हैदर अली ने कहा, ''सबसे बड़ी बात यह है कि रोहित 50 पार करने पर सौ बनाते हैं और फिर 150 या 200 की सोचते हैं। मैं भी उनकी तरह बड़ी पारियां खेलना चाहता हूं। वह वाकई मैच विनर हैं।''

बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित वाले हैदर अली पहले भी रोहित शर्मा की तारीफ कर चुके हैं। उनकी तुलना विराट कोहली और बाबर आजम जैसे स्टार बल्लेबाजों से की जाने लगी है। 

हैदर अली ने कहा था कि उनकी तुलना बाबर आजम से की जाए, लेकिन विराट कोहली से नहीं। उन्होंने कहा था कि मेरा नाम हैदर अली है और मैं हैदर अली ही रहूंगा। 19 वर्षीय इस हैदर ने कहा, 'मेरे आइडल रोहित शर्मा हैं, उनकी खेल की बेस्ट बात उनका स्ट्राइक रेट है, वो अपने खेल में भी चाहता हूं।' पाकिस्तान सुपर लीग में हैदर ने 9 मैचों में 239 रन बनाए थे।

राशिद खान को लेकर CSK के बैटिंग कोच माइकल हस्सी की सलाह पर भड़के थे एमएस धोनी, बोले- मैं अपने हिसाब से करूंगा बैटिंग

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में स्टार कमेंटेटर रमीज रजा भी हैदर से काफी प्रभावित हुए थे, उन्होंने पीएसएल के बाद कहा था कि हैदर स्ट्रोक प्ले के मामले में विराट कोहली और बाबर आजम जैसे ही टैलेंटेड हैं। रमीज राजा ने हालांकि कहा था कि उन्हें अपनी कंसिस्टेंसी पर काम करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें