वजन कम करने के पीछे पड़े रोहित शर्मा, जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरें, हैमस्ट्रिंग और घुटने की परेशानियों से जूझ रहा धाकड़ बल्लेबाज
हिटमैन रोहित शर्मा इन दिनों हैमस्ट्रिंग और घुटने की परेशानियों से जूझ रहे हैं। इस परेशानी से उबरने के लिए व्हाइटबॉल कप्तान रोहित शर्मा को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के एक्सपर्ट्स ने वजन कम करने की सलाह...
हिटमैन रोहित शर्मा इन दिनों हैमस्ट्रिंग और घुटने की परेशानियों से जूझ रहे हैं। इस परेशानी से उबरने के लिए व्हाइटबॉल कप्तान रोहित शर्मा को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के एक्सपर्ट्स ने वजन कम करने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि वजन कम करने से हैमस्ट्रिंग और घुटने पर दबाव कम पड़ेगा।
इस सलाह के बाद रोहित शर्मा ने वजन कम करने की कसम खा ली है और ट्रेनिंग सेशन में कम खूब पसीना बहा रहे हैं। खबरों की मानें, तो रोहित 3 दिन के ब्रेक के बाद फिर से एनसीए (NCA) पहुंच गए हैं और अपने फिटनेस पर फिर से फोकस करना शुरू कर दिया। वर्तमान में रोहित अपने अन्य टीम के साथियों रवींद्र जडेजा, शिखर धवन भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं। ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Great to see these two champions 🤗 Training with them is always fun 😁 pic.twitter.com/mpexyHR6of
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 3, 2022
बताते चलें कि चोटिल घुटने और हैमस्ट्रिंग ने उन्हें आईपीएल 2021, ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे और अब दक्षिण-अफ्रीका में चल रहे भारत दौरे से रोहित बाहर हैं। उनकी जगह केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। खबरों की मानें, तो सूत्रों के मुताबिक उन्हें 5-6 किलो वजन कम करने का टारगेट दिया गया है।
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में हिटमैन पहले से ज्यादा स्लिम दिख रहे थे। इस तस्वीर में हिटमैन के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी नजर आ रहे हैं। फिलहाल, रोहित अकेले नहीं हैं जो एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं। चोहिल रवींद्र जडेजा भी एनसीए में प्रशिक्षण ले रहे हैं। चोटिल होने की वजह से जडेजा भी दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।