Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma is likely to join Team India Today ahead of 2nd Test against Bangladesh

टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, जानिए कब टीम से जुड़ेंगे कप्तान रोहित शर्मा

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा फिट हो गए हैं और वे बांग्लादेश में जल्द टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Dec 2022 05:56 AM
share Share
Follow Us on

भारत की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले दोनों देशों की भिड़ंत तीन मैचों की वनडे सीरीज में हुई थी, जिसके दूसरे मैच के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा को चोट लगी थी। इसके बाद वे भारत लौट आए थे और आखिरी वनडे मैच के अलावा वे पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सके थे। हालांकि, अब टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है कि रोहित शर्मा जल्द टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा रविवार 18 दिसंबर को बांग्लादेश पहुंचने वाले हैं। वे ढाका से मुंबई आए थे और फिर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए गए थे। दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके कारण उनका अंगूठा डिस्लोकेट हो गया था और कुछ टांके भी आए थे। हालांकि, अब उनका अंगूठा ठीक हो गया है और वे आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं। 

मौजूदा समय में टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। पहले टेस्ट मैच का रविवार 18 दिसंबर को आखिरी दिन है और मैच का नतीजा निकलने की पूरी उम्मीद है। भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए, जबकि बांग्लादेश को अगर मैच को ड्रॉ करना है तो पूरे दिने करीब 90 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी, जबकि मैच जीतना है तो फिर मेजबान टीम को 241 रन बनाने होंगे, जो कि बांग्लादेश की बैटिंग लाइनअप को देखते हुए मुश्किल काम लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें