रोहित शर्मा बड़े भाई जैसे, लेकिन बहुत मुंहफट भी हैं... कुलदीप यादव ने खोले कई राज
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने जिस तरह से वापसी की है, उसे देखकर हर कोई दंग है। एक समय ऐसा आ गया था कि कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो गई थी और अब वह टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे कुलदीप यादव की कमबैक स्टोरी भी काफी इंस्पायरिंग है। कुलदीप यादव एक समय टीम इंडिया प्लान से आउट हो चुके थे, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कुछ अहम बदलाव किए और वापसी की। कुलदीप यादव की वापसी के पीछे कप्तान रोहित शर्मा का कितना हाथ है, इसके बारे में इस चाइनामैन ने खुलकर बताया है।
रोहित शर्मा के साथ कैसी केमेस्ट्री है? इस सवाल के जवाब में कुलदीप ने कहा, 'वो हमेशा से बहुत सपोर्टिव रहे हैं, और उनको हमेशा से मेरी स्किल्स में काफी ज्यादा विश्वास रहा है। एक समय था, जब मैं अपनी खुद की स्किल्स को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं था। वो मुझसे बदलाव को लेकर बात करते रहते थे, 2019 की बात है वो मुझे बताते रहते थे कि मैं गेंदबाजी में क्या बदलाव करके बेहतर बन सकता हूं। रोहित भाई को लगता था कि अगर मैं कुछ एरिया में थोड़े बदलाव कर लूं तो मैं बैटर्स के लिए ज्यादा मुश्किलें पैदा कर सकता हूं। जब मैं अपनी इंजरी से वापस आया, तो मुझसे लगातार बदलाव को लेकर बात करते रहते थे, जो मैंने अपनी गेंदबाजी में किए भी। वो बड़े भाई जैसे हैं, और मुझसे बहुत प्यार करते हैं। वो काफी ज्यादा मुंहफट हैं और सीधा बताते हैं कि उन्हें मुझसे क्या चाहिए। उनके पास मेरे लिए एक तय प्लान था कि मुझे बीच के ओवरों में आकर विकेट चटकाना है। वो मुझे अटैकिंग स्पिनर के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते थे।'
कुलदीप यादव से जब पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में प्लेइंग XI में नहीं चुने जाने पर उन्हें कैसा लग रहा था? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था, मैं बस शांत रहने की कोशिश कर रहा था। हमने न्यूयॉर्क में कंडीशन्स देखी थीं, जहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही थी। लेकिन मुझे पता था कि कैरेबियन धरती पर स्लो ट्रैक पर मुझे मौका मिलेगा। सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मैंने ज्यादा मैच नहीं खेले थे। मेरी पहली बॉल नो-बॉल थी। लेकिन पहले ओवर के बाद मुझे लय वापस मिल गई। मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं और चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं।'
कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 विकेट चटकाए, लेकिन इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रूक का विकेट उनका फेवरेट विकेट था। कुलदीप ने कहा कि वो स्पिन अच्छा खेलता है और उस समय अच्छी बैटिंग कर रहा था, तो उसको आउट करना काफी अच्छा लगा। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी उन्हें काफी पसंद आया था, क्योंकि वह मैच के लिहाज से काफी अहम था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।