Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma forgot his passport and a support staff member gave it back to him

रोहित शर्मा फिर भूले अपना पासपोर्ट, फैंस को याद आया विराट कोहली का 6 साल पुराना इंटरव्यू

एशिया कप 2023 के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर अपना पासपोर्ट होटल में भूल आए। ऐसे में फैंस को विराट कोहली का वह इंटरव्यू याद आया, जब उन्होंने रोहित शर्मा के भुलक्कड़पने का किस्सा शेयर किया था। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 05:51 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2017 में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि आप सोच भी नहीं सकते कि रोहित शर्मा क्या-क्या भूल जाते हैं। विराट ने बताया था कि रोहित शर्मा अपना आईपैड, मोबाइल और यहां तक कि पासपोर्ट भी भूल जाते हैं। ऐसा ही कुछ अब 2023 में वाकई में देखने को मिला है, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना पासपोर्ट के टीम बस में पहुंच गए। 

दरअसल, विराट कोहली ने 2017 में ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में बताया था कि रोहित शर्मा बहुत बड़े भुलक्कड़ हैं और वे कुछ भी भूल जाते हैं। ऐसा ही कुछ एशिया कप 2023 के फाइनल के बाद देखने को मिला, जब वे कोलंबो से भारत आने के लिए एयरपोर्ट जाने से पहले अपना पासपोर्ट टीम होटल में ही भूल गए। इसके बाद टीम बस होटल के बाहर रुकी रही और एक सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने उनको वापस पासपोर्ट दिया। 

रोहित शर्मा पहले भी अपना पासपोर्ट होटल में छोड़ चुके हैं। यहां तक कि विराट कोहली ने ये भी खुलासा किया था कि वे एक बार तो अपनी इंगेजमेंट रिंग भी होटल में छोड़ चुके हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि हर बार उनका सामान मिल गया है। इस केस में भी रोहित शर्मा को जल्द अपना पासपोर्ट मिला और उसके बाद ही टीम बस एयरपोर्ट के लिए निकली, क्योंकि भारत का फाइनल मैच जल्दी खत्म हो गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें