Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़rohit sharma fitness test wasim jaffer ind vs aus test series rohit sharma paseed his fitnes test

INDvAUS: रोहित शर्मा के फिटनेस टेस्ट पास करने पर वसीम जाफर ने शेयर किया मीम

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। हालांकि उन्होंने...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, दिल्लीFri, 11 Dec 2020 02:13 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। हालांकि उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट के आखिरी कुछ मैच खेला था। जिसके बाद से ही उनके ऑस्ट्रेलिया ना जाने पर कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने सवाल खड़ा किया था। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी अपने ट्वीट में  रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया जाने का इशारा किया है। 

वसीम जाफर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, 'पूरी जनता को पता है कौन आने वाला है।' हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ रोहित शर्मा के फिटनेस टेस्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। 

 

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 11, 2020

आईपीएल में हैम्स्ट्रिंग चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं हुआ था और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाने के बाद रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से पिछले महीने बाहर कर दिया गया था जिसके बाद वह एनसीए चले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें