Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma ends ODI century after 3 years in 3rd match between India and New Zealand

IND vs NZ: पुराने अवतार में लौटे रोहित शर्मा, 'हिटमैन' के बल्ले से निकला रनों का तूफान, तीन साल का शतकीय सूखा खत्म

Rohit Sharma in India vs New Zealand 3rd ODI: कप्तान रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में शतकीय सूखा समाप्त हो गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 04:55 PM
share Share

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा नए साल में पूराने अवतार में लौट आए हैं। कप्तान रोहित ने वनडे क्रिकेट में तीन साल से चला आ रहा शतकीय सूखा समाप्त कर लिया है। उन्होंने मंगलवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अतिशी सेंचुरी ठोकी। उन्होंने 83 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों के दम पर सैकड़ा कंप्लीट किया। रोहित ने इससे पहले जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में शतक जमाया था। उन्होंने तब बेंगलुरु में 128 गेंदों में 119 रन की पारी खेली।

'हिटमैन' का 30वां वनडे शतक

रोहित ने अंतरराष्ट्रीय करियर का 42वां और वनडे का 30वां शतक जमाया है। वहीं, उन्होंने बतौर ओपनर 28वीं सेंचुरी लगाई है। रोहित महज एक बॉल से अपना सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। दरअसल, रोहित को यह कीर्तिमान छूने के लिए 82 गेंदों में सैकड़ा बनाना था मगर ऐसा हो नहीं पाया। रोहित वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा वनडे शतक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलर (49) और विराट कोहली (46) हैं।

रोहित बने ब्रेसवेल का शिकार

रोहित शतक लगाने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके। उन्होंने 26वें ओवर में सेंचुरी जड़ी और 27वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल का शिकार बन गए। कप्तान  पहली गेंद पर स्लॉग करने के चक्कर में बोल्ड हो गए। उन्होंने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया मगर नीची रही। उन्होंने 85 गेंदों में 101 रन बनाए। रोहित ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने सलमाी बल्लेबाज शुभमन गिल (112) के साथ पहले विकेट के लिए 212 रन साझेदारी की। गिल 28वें ओवर में आउट हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें