Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma emotional video goes viral Mujhe Sirf World Cup Dikhta hai it will touch your heart too

रोहित शर्मा का ये इमोशनल वीडियो देख पसीज जाएगा आपका भी दिल, 'मुझे सिर्फ वर्ल्ड कप दिखता है... '

रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था 'मुझे वर्ल्ड कप दिखता है भाई सिर्फ...चेहरा नहीं...बस वर्ल्ड कप दिखता है...जो तीन छोटे-छोटे पिलर बने हैं उसके ऊपर ग्लोब रखा है।'

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 11:32 AM
share Share
Follow Us on

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की दुखद हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख हर भारतीय फैंस का दिल जरूर पसीज जाएगा। टूर्नामेंट के पहले से ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए काफी ऑब्सेस्ड दिख रहे थे, वह अपने करियर में एक बार इस ट्रॉफी को उठाना चाहते थे। वह इंटरव्यू में कहते नजर आते थे कि उन्हें बस ये ट्रॉफी दिखती है। रोहित शर्मा के पास अपनी इस इच्छा को पूरा करने का ये शानदार मौका था, क्योंकि उनके पास बेहतरीन टीम के साथ-साथ भारतीय कंडीशन और फैंस का सपोर्ट भी मैदान पर मौजूद था, मगर एक खराब दिन ने उनका सपना तोड़ दिया। टीम इंडिया पूरे वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब खेली, सेमीफाइनल तक कोई भी टीम भारत के आगे टिक ना सकी, मगर कंगारुओं ने फाइनल में दिखा दिया कि वो क्यों 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम है।

वायरल वीडियो देखने को मिल रहा है कि रोहित शर्मा एशिया कप के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते नजर आ रहे हैं 'अरे वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ो (पटाखे) यार..'

वहीं खेल पत्रकार विमल कुमार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था 'मुझे वर्ल्ड कप दिखता है भाई सिर्फ...चेहरा नहीं...बस वर्ल्ड कप दिखता है...जो तीन छोटे-छोटे पिलर बने हैं उसके ऊपर ग्लोब रखा है। वर्ल्ड कप में मेरी एक हंड्रेड लगे या दो लगे या लगे ही नहीं, लेकिन वर्ल्ड कप जीतना है...ये मेन गोल है।'

रोहित शर्मा ने अपने वर्ल्ड कप जीतने के इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी जान लगा दी, मगर एक खराब दिन ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। देखें वीडियो-

कैसा रहा भारत का वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर

8 अक्टूबर को टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही किया था। इसके बाद इस टीम ने अफगानिस्तान, चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। जब ऐसा लगने लगा कि टीम एक ही दिशा में दौड़ रही है तो भारत ने दुनिया को दिखाया कि वह टारगेट सेट करके उसे डिफेंड करना भी जानते हैं। भारत ने इसके बाद इंग्लैंड को 100 रनों से, श्रीलंका को 302 रनों से, साउथ अफ्रीका को 243 रनों से और नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज के सभी 9 मुकाबले अपने नाम किए।

सेमीफाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती थी, मगर इस मैच में भी टीम इंडिया ने 397 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और यह मैच भी 70 रनों से अपने नाम किया। भारत ने पूरे वर्ल्ड कप में लाजवाब प्रदर्शन किया, मगर फाइनल का दिन टीम इंडिया के नाम नहीं रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें