Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma elated after India win T20I series vs Australia Individuals stepped up for us

टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगातार 10वीं सीरीज जीतने के बाद भी कप्तान रोहित ने कहा- इस विभाग में काफ़ी काम करना पड़ेगा

तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम अपनी धरती पर लगातार 10 सीरीज जीत चुकी है। हालांकि इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम को अपने डेथ गेंदबाज़ी पर काफ़ी काम करना पड़ेगा।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Sep 2022 12:02 AM
share Share
Follow Us on

भारत ने रविवार काे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। दुनिया की वर्ल्ड नंबर वन टीम भारत ने इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम अपनी धरती पर लगातार 10 सीरीज जीत चुकी है। हालांकि इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम को अपने डेथ गेंदबाज़ी पर काफ़ी काम करना पड़ेगा।

रोहित ने मैच के बाद कहा, '' इस जगह से बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। भारतीय टीम के लिए भी और जब मैं डेक्कन चार्जेस के लिए खेलता था तब की भी। हर मैच में एक नए खिलाड़ी का मैच विनर बन कर आना, एक बढ़िया संकेत हैं। इस पूरी सीरीज़ में हमने काफ़ी चांस लिए और बहादुरी से खेल को आगे बढ़ाया। हमें अपने डेथ गेंदबाज़ी पर काफ़ी काम करना पड़ेगा। हालांकि एक बात यह भी है कि हमारी टीम के कुछ गेंदबाज़ एक ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।''  

ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराबर रही और टीम ने 30 रन के स्कोर तक अपने दोनों ओपनरों का विकेट गंवा दिया। केएल राहुल एक और कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 104 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। सूर्यकुमार 36 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही छक्के की बदौलत 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें