Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma daughter Samaira helps daddy s packing for UAE Mumbai Indians shares cute photos

IPL 2020: यूएई के लिए रोहित शर्मा की पैकिंग में बेटी ने की मदद, MI ने शेयर की क्यूट PHOTO

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के लिए फ्रैंचाइजीज ने यूएई के लिए रवाना होना शुरू कर दिया है। इस साल आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 21 Aug 2020 11:05 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के लिए फ्रैंचाइजीज ने यूएई के लिए रवाना होना शुरू कर दिया है। इस साल आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के यूएई पहुंचने के बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिए रवाना हो गई है। मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से खिलाड़ियों के रवाना होने की तस्वीरें शेयर की हैं। इन खिलाड़ियों और स्टाफ ने पीपीई किट पहनी हुई है। 

रोहित शर्मा तकरीबन 195 दिनों के बाद मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैंप के साथ एक्शन में वापस लौटे थे। कैंप के दौरान उन्होंने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की और ट्रेनिंग भी की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के रद्द होने के बाद से सभी क्रिकेट गतिविधियां स्थगित थीं। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैदान पर दिखाई दिए थे। अब वह 19 सितंबर को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलते हुए दिखाई देंगे।

IPL 2020: पीपीई किट पहन कर यूएई के लिए रवाना हुई मुंबई इंडियंस- PICS

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की किट के साथ समायरा की एक क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- देखो... यूएई के लिए बैग पैकिंग में डैडी की मदद कौन कर रहा है।

— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020

रोहित शर्मा ने पैकिंग करते हुए अपनी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने पैकिंग के लिए लिखा है- थैंक्यू सैमी।

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 2019 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था। अब रोहित शर्मा की नजर यूएई में आईपीएल के पांचवे खिताब पर होगी। रोहित ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए थे। आईपीएल में अबतक रोहित 188 मैचों में 31.60 की औसत से 4898 रन बना चुके हैं। रोहित ने आईपील में 1 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं।

IPL 2020: विराट कोहली की कप्तानी को लेकर RCB के चेयरमैन दिया यह बयान

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम इस प्रकार हैं: 
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान, दिग्विजय देशमुख।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें