Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma can break Chris Gayle record of sixes in the World Cup JUST 11 SIXES AWAY

वर्ल्ड कप में क्रिस गेल के छक्कों का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, जानें कितने कदम दूर

ICC T20 World Cup 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाना है। रोहित शर्मा के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 10:37 AM
share Share

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से बैटिंग की है, गेमचेंजर साबित हुए हैं। रोहित ने फ्रंट से टीम को लीड किया है और इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को अभी कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा दो मैच खेलने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अगर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती है, तो फाइनल मैच में खेलने उतरेगी। इन दो मैचों में (अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो दो मैच) रोहित शर्मा 11 छक्के लगा लेंगे, तो उनके नाम टी20 और वनडे वर्ल्ड कप मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। अभी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बैटर क्रिस गेल के नाम दर्ज है। 

टी20 और वनडे वर्ल्ड कप मिलाकर क्रिस गेल ने 2003 से 2021 के बीच कुल 112 छक्के लगाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 2007 से लेकर 2024 के बीच अभी तक कुल 102 छक्के लगा चुके हैं। गेल और रोहित दो ही ऐसे बैटर हैं, जो दोनों वर्ल्ड कप में मिलाकर 100 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 2009 से 2024 के बीच कुल 81 छक्के लगाए हैं। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने 2012 से लेकर 2024 के बीच 73 छक्के लगाए हैं।

पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 2007 से 2016 के बीच कुल 67 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में टॉप-10 में रोहित शर्मा इकलौते भारतीय हैं, जबकि विराट कोहली 12वें नंबर पर हैं। विराट कोहली ने 2011 से 2024 के बीच 46 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने सुपर-8 में टीम इंडिया के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ छक्के लगाए थे और जिस तरह की वो फॉर्म में हैं, वो गेल का यह महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़े:'बुमराह की बॉलिंग वीडियो गेम जैसी है', विश्व कप में अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह से ज्यादा विकेट कैसे मिले?, गेंदबाज ने बताया
ये भी पढ़े:ICC T20 Ranking: विश्व कप सेमीफाइनल से पहले छिना सूर्यकुमार यादव का ताज, कौन बना नंबर-1 बल्लेबाज?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख