Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Angry when Arshdeep Singh dropped Asif Ali catch Watch Video Here India Slow Over Rate vs Pakistan IND vs PAK Asia Cup 2022 Super 4

IND vs PAK, Asia Cup 2022 Super 4: रोहित शर्मा का अर्शदीप सिंह पर गुस्सा जायज था, मगर खुद कप्तान को नहीं दोहरानी चाहिए थी ये गलती

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टर्निंग प्वाइंट अर्शदीप का कैच छोड़ना रहा। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया था।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 06:15 AM
share Share

रविवार रात एशिया कप 2022 के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में भारत को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पड़ोसी मुल्क ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टर्निंग प्वाइंट अर्शदीप का कैच छोड़ना रहा। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया। युवा खिलाड़ी की इस गलती पर कप्तान रोहित शर्मा आग बबूला हो गए और मैदान पर ही उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। मगर क्या आप जानते हैं कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में वही गलती दोहराई थी जो उन्होंने ग्रुप स्टेज में की थी।

सबसे पहले बात अर्शदीप के कैच की करते हैं। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब अर्शदीप ने आसिफ का कैच छोड़ा तब आसिफ का खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद दाए हाथ का इस बल्लेबाज ने मैच पलटते हुए 8 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 16 रन की पारी खेली। अगर अर्शदीप उस समय आसिफ का कैच पकड़ लेते तो शायद मैच का नतीजा भारत के पक्ष में होता।

अब बात रोहित शर्मा की गलती की करें तो पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में भारत तय समय पर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाया था जिस वजह से आखिरी तीन ओवर में भारत को 30 गज के घेरे में 4 की जगह 5 फील्डर को रखना पड़ा था। रविवार को भी रोहित शर्मा ने इस गलती को दोहराया। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया तय समय पर 19 ओवर गेंदबाजी कर पाई थी और आखिरी ओवर में भारत को फिर एक अतिरिक्त फील्डर घेरे के अंदर रखना पड़ा था।

भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से

सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला श्रीलंका से 6 सितंबर को होना है, वहीं रोहित शर्मा की टीम 8 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। अगर भारत को फाइनल में प्रवेश करना है तो हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे। टीम इंडिया की एक चूक अब उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें