Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़rohit sharma and virat kohli should play 2024 t 20 world cup: wasim akram

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे 2024 का टी20 वर्ल्ड कप? वसीम अकरम का बयान हो रहा वायरल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को साल 2024 का टी–20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए। रोहित शर्मा साल 2007 टी–20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 02:55 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आगामी टी–20 वर्ल्ड कप 2024 में जरूर खेलना चाहिए। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी–20 करियर के बारे में अटकलों का बाजार गर्म है। टी–20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्मेट से गायब हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या साल 2023 में टी–20 मैचों में टीम इंडिया का कप्तानी की है। बता दें कि आगामी टी–20 वर्ल्ड कप जून 2024 में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास है अनुभव
वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर कहा, “टी–20 वर्ल्ड कप अब कुछ ही महीने दूर है। मैं दोनों बल्लेबाजों को चुनूंगा। वे दोनों भारत के लिए मुख्य खिलाड़ी होंगे इसमें कोई संदेह नहीं है। टी–20 में आपको थोड़े अनुभव की भी जरूरत होती है। आप केवल युवा खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं कर सकते।” बता दें कि रोहित शर्मा ने 148 टी–20 मैचों में 3853 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि विराट कोहली ने 115 मैचों में 48 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 37 अर्थशतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा को बतौर कप्तान खेलना चाहिए
रोहित शर्मा टी–20 इतिहास में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 148 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा टी–20 वर्ल्ड कप के सभी 8 संस्करण में खेले हैं जिसमें साल 2007 में टीम इंडिया विजेता बनी थी। इसके अलावा, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि, “रोहित शर्मा को विश्व कप में न केवल एक बल्लेबाज बल्कि एक कप्तान के रूप में शामिल होना चाहिए। गंभीर ने कहा, रोहित और विराट दोनों को चुने जाने की जरूरत है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं रोहित शर्मा को टी–20 विश्व कप में कप्तान के रूप में देखना चाहता हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें