Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma and Various members of Team India celebrated Holi ahead of the fourth Test against Australia BCCI Share Video

VIDEO : रोहित शर्मा ने चुन-चुनकर लगाया गुलाल, कोहली, कुलदीप और गिल पर हुई रंगों की बारिश, बीसीसीआई ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली है। बीसीसीआई ने अहमदाबाद पहुंचने के बाद टीम इंडिया के होली खेलने का वीडियो शेयर किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 March 2023 03:27 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम अपना अगला मैच खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेलने उतरेगी। हालांकि उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम पर होली का खुमार छाया हुआ है। होली से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चुन-चुनकर सभी को रंग लगाए, चाहे वो खिलाड़ी हो या सपोर्ट स्टाफ। मंगलवार को भारत के कई खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होली मनाने के दौरान की तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी, जोकि काफी वायरल हो गई है। वहीं बीसीसीआई ने बुधवार (8 मार्च) को ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम होटल से लेकर बस तक खिलाड़ी जमकर होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 

बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में विराट कोहली, कुलदीप यादव और शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ी रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के कैंप में मौजूद एक भी खिलाड़ी को रंग लगाने से नहीं चूके और अन्य खिलाड़ियों को भी रंग लगाने के लिए कहते हुए नजर आए। इस दौरान रोहित ने सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को भी नहीं छोड़ा और होटल से निकलने के बाद वह टीम बस में भी रंग लगाते हुए नजर आए। 

टीम होटल में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को रंग लगाने के बाद वह बस की तरफ दौड़े। इस बीच उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को रंग लगाया। जिसके बाद वह जडेजा को कहते दिखे कि 'लगा लगा कोहली को लगा' इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को सबने घेर कर रंग लगाया। 

IND vs AUS: 'यह पूरी तरह से बकवास है क्योंकि....', रवि शास्त्री के 'ओवर कॉन्फिडेंस' वाले कमेंट का रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज की बात करें तो भारत ने 2-1 से बढ़त बना रखी है, लेकिन तीसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है, वहीं भारत अगर चौथा टेस्ट जीतता है तो वो भी फाइनल खेलने का हकदार बन जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें