IND vs NZ: इंदौर वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने रचा इतिहास, गांगुली-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी का तोड़ा ये रिकॉर्ड
Rohit Sharma and Shubman Gill Opening Pair Record: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ने भारतीय टीम को दमदार शुरुआत दिलाकर इतिहास रच दिया।
कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मंगलवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीसरे वनडे में शानदार लय में दिखे। दोनों ने टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को बेरतरीन शुरुआत दिलाई और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। रोहित और गिल ने इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में पहले विकेट के लिए 26.1 ओवर में 212 रन जोड़े। दोनों का इस दौरान रनरेट 8 से अधिक का रहा।
रोहित-गिल ने रचा ये इतिहास
रोहित और गिल ने वनडे में भारतीय सलामी जोड़ी (8.10) द्वारा हाईएस्ट पार्टनरशिप रन रेट (न्यूनतम 25 ओवर) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गांगुली और सहवाग ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 7.35 के रनरेट से बैटिंग की थी। उनके बाद रोहित-शिखर धवन (6.72) और गांगुली-सहवाग (6.69) की ओपनिंग जोड़ी है, जिन्होंने 2013 (ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध) और 2022 (इंग्लैंड के खिलाफ) में क्रमश: ऐसा किया।
पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
रोहित और गिल ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने का कारनामा अंजाम दिया है। लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और गांगुली की जोड़ी टॉप पर है, जिन्होंने केन्या के खिलाफ पहले विकेट के लिए 258 रन जोड़े थे। दूसरे स्थान पर भी सचिन और गांगुली हैं। दोनों ने श्रीलंका के सामने 252 रन जुटाए। धवन और अजिंक्य रहाणे (231 श्रीलंका के विरुद्ध) तीसरे जबकि रोहित और राहुल (227 वेस्टइंडीज के खिलाफ) की जोड़ी चौथे नंबर पर है।
रोहित-गिल शतक जमाकर हुए आउट
रोहित और गिल शतक जमाकर पवेलियन लौटे। रोहित ने 85 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन साल बाद सेंचुरी बनाई। वहीं, गिल ने 78 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों के जरिए 112 रन की पारी खेली। गिल को 28वें ओवर में टिकर ने पवेलियन भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।