Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma and Shikhar Dhawan on BCCI TV Show Open Nets with Mayank

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने खोला राज- कैसे मैदान पर निभाते हैं धमाकेदार साझेदारी

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि वो अपने लिमिटेड ओवर फॉर्मैट क्रिकेट के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन के साथ मैदान के बाहर भी काफी अच्छे दोस्त हैं और इससे क्रिकेट के मैदान पर एक जोड़ी...

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने खोला राज- कैसे मैदान पर निभाते हैं धमाकेदार साझेदारी
एजेंसी नई दिल्लीSat, 6 June 2020 05:42 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि वो अपने लिमिटेड ओवर फॉर्मैट क्रिकेट के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन के साथ मैदान के बाहर भी काफी अच्छे दोस्त हैं और इससे क्रिकेट के मैदान पर एक जोड़ी के रूप में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा कई सालों से भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं। यह दोनों मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी अच्छी साझेदारी शेयर करते हैं। ये दोनों 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत के लिए पारी की आगाज करते आ रहे हैं।

'मैदान के बाहर की दोस्ती का फायदा मैदान पर भी मिलता है'

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर 'ओपन नेट्स विद मयंक' (अग्रवाल) के दूसरे एपिसोड की झलक शेयर की जहां रोहित ने कहा, 'मैदान से कहीं ज्यादा हम मैदान के बाहर की चीजों को साझा करते हैं। हम एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं और काफी सहज रूप से एक दूसरे को समझते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'जब हम इंडिया-ए दौरे पर थे तो हम एक साथ रूम साझा करते थे। इासलिए एकसाथ होने का हमारे पास काफी इतिहास है। एक व्यक्ति के रूप में हम दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे तरीके से समझते हैं और इससे मैदान पर हमें काफी मदद मिलती है।'

'उम्मीद है कि अभी कुछ और साल हम इसका आनंद उठाएंगे'

दूसरी ओर धवन ने भी इसे स्वीकार किया और उम्मीद की कि आने वाले वषोर्ं में वे भी भारत के लिए प्रदर्शन जारी रखेंगे। धवन ने कहा, 'हम पहले दिन से ही मैदान पर काफी अच्छे दोस्त थे, खासकर तब जब हमने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, हमने इससे पहले भी एक अच्छी दोस्ती साझा की थी।' उन्होंने कहा, 'इसलिए कि मैदान पर हमारे बीच साझेदारी के दौरान भी यह देखने को मिलता है। उनके साथ यह एक शानदार सफर रहा है। मैंने इसका पूरा आनंद लिया है और उम्मीद है कि हम इसे कुछ और सालों जारी रख सकते हैं।'
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें