India vs Pakistan T20 WC: पाकिस्तान से भिड़ने के लिए इस दिन मेलबर्न पहुंचेगी टीम इंडिया, MCG में भी बारिश की संभावना
भारत और न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान का भी बारिश की भेंट चढ़ गया। मेलबर्न पहुंचने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार और शनिवार को अभ्यास करेगी और फिर रविवार को मेलबर्न MCG में PAK से भिड़ेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब 'मिशन मेलबर्न' पर आकर टिक गई है। भारतीय टीम को ब्रिस्बेन में कीवी टीम के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलना था, लेकिन पूरे दिन बारिश होने की वजह से मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब गुरुवार को मेलबर्न के लिए रवाना होगी। हालांकि मेलबर्न में भी बारिश की संभावना जताई गई है और फैंस के लिए यह एक बुरी खबर हो सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान का भी बारिश की भेंट चढ़ गया। मेलबर्न पहुंचने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार और शनिवार को अभ्यास करेगी और फिर 23 अक्टूर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
पाकिस्तान टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि शाहीन शाह अफरीदी फिट होकर मैदान पर वापसी कर चुके हैं, वहीं टीम इंडिया अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही इस मैच में खेलने उतरेगी। बुमराह चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय बल्लेबाजों को एक गेंदबाज के खिलाफ चेताया है।
भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया था। उस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में चार विकेट चटकाए थे और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।