Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma and Ajit Agarkar react on virat kohli strike rate question during India T20 World Cup 2024 Squad Press Conference

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर हुए सवाल, रोहित शर्मा मुस्कुराते हुए आए नजर, अगरकर ने दिया करारा जवाब

अजीत अगरकर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के सवाल के जवाब में कहा है कि कोहली आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं और उनको लेकर ज्यादा बात नहीं हुई है। इस दौरान रोहित मुस्कुराते हुए नजर आए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 May 2024 07:21 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गुरुवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वॉड से जुड़े सवालों के जवाब दिए। रिंकू सिंह और केएल राहुल के टीम में जगह नहीं बनाने से लेकर चार स्पिनरों को मौका देने के बारे में विस्तार से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है। इस बीच विराट कोहली के स्ट्राइक रेट से जुड़े सवाल पर रोहित और अजीत अगरकर का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में दो जून से शुरू होगा। भारत को पांच जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड से पहला मैच खेलना है। भारतीय पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुस्कुराते हुए कहा है कि विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में कोई बात नहीं हुई है। वह आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

India T20 World Cup Squad Press Conference : केएल राहुल क्यों नहीं बना पाए जगह, अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह

अजीत अगरकर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''सौभाग्य से वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। आईपीएल में जैसा भी चल रहा है, आप फिर भी विश्व कप में जा रहे हैं। आपको ये जानते हुए तैयारी करनी है कि वहां गैप है। जहां अनुभव काम आता है। इसलिए टूर्नामेंट अगर आईपीएल की तरह हो जाता है, मुझे लगता है हमारी टीम अच्छी है और संतुलित है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उसकी बराबरी कर लेंगे। इसलिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।''

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें