Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Abhishek Nayar Viral Video Bhaiya agar apna private baat bol rahe hain what did Mukesh Kumar say about Rohit Sharma

Rohit Sharma Abhishek Nayar Viral Video: भइया अगर अपना प्राइवेट बात बोल... मुकेश कुमार ने रोहित शर्मा को लेकर क्या कुछ कहा

रोहित शर्मा और अभिषेक नायर की बातचीत लीक करने वाले वायरल वीडियो को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। खिलाड़ियों की पर्सनल बात पब्लिक होने से रोहित शर्मा बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 May 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में एक विवाद जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो था मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और केकेआर कोच स्टाफ में उनके पुराने दोस्त अभिषेक नायर के बीच की बातचीत का लीक होना। मुंबई इंडियंस वर्सेस केकेआर मैच के पहले इन दोनों के बीच की एक बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। दरअसल इस वीडियो में रोहित शर्मा जो बातें कह रहे थे, उसे मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी टीम से जोड़कर देखा गया। इसको लेकर रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर खत्म होने के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की थी, और ब्रॉडकास्टर्स को इस बात के लिए लताड़ा था। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने इस बात को लेकर रोहित का सपोर्ट किया है।

रेव स्पोर्ट्स पर जब तेज गेंदबाज मुकेश कुमार से रोहित शर्मा की प्राइवेट बात लीक होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'भइया जो भी बोले हैं, सही बोले हैं। हर किसी का प्राइवेट लाइफ है, आप अपनी व्यूवरशिप के लिए प्लीज ऐसा ना करें। आप लोगों से विनती है प्लीज कि अपनी व्यूवरशिप के लिए किसी का भी खराब ना करें। भइया अगर अपना प्राइवेट बात ही कर रहे हैं किसी से, पर्सनल बात ही कर रहे हैं, तो उसको रिकॉर्ड करने की क्या जरूरत है। बेसिकली रोहित भइया के साथ ही हर कोई रहेगा, क्योंकि वो बंदा गलत हो ही नहीं सकता। मैं जानता हूं उनको, और जो बोले हैं, बिल्कुल सही बोले हैं। मीडिया लोगों से रिक्वेस्ट है कि ऐसा ना करें।'

इस वीडियो को लेकर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर का भी बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि रोहित और अभिषेक के बीच किसी और मसले पर बात हो रही थी। रोहित इस वीडियो में कह रहे थे, 'एक-एक चीज बदल रहा है, जो भी है वो मेरा घर है भाई। वो टीम मैंने बनवाया है। भाई मेरा क्या है, मेरा तो लास्ट ये है....'

ये भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस की दुर्दशा के लिए क्या हरभजन सिंह ने रोहित को ठहराया जिम्मेदार? बोले- हार्दिक पांड्या की कोई गलती नहीं क्योंकि...
ये भी पढ़ें:टीम इंडिया के अगले हेड कोच के लिए BCCI ले सकती है एमएस धोनी की मदद, जानिए क्या है पूरा माजरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें